Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़rajasthan neet ug 2024 counselling round 2 registration begins on rajugneet2024.org

Rajasthan NEET UG 2024: राजस्थान नीट काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, rajugneet2024.org पर करें अप्लाई

  • Rajasthan NEET UG 2024 Round 2: राजस्थान नीट यूजी 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर, 2024 है। rajugneet2024.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 10:42 AM
share Share

Rajasthan NEET UG 2024 Round 2: राजस्थान स्टेट मेडिकल एंड डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने राजस्थान नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाना होगा। राजस्थान नीट 2024 राउंड 2 के लिए सीट मैट्रिक्स के अनुसार, एमबीबीएस की 1919 और बीडीएस की 712 सीटें खाली है।

राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी। राजस्थान नीट यूजी 2024 राउंड 2 मेरिट लिस्ट को 14 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। 16 सितंबर तक सीट छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर 17 सितंबर को रिवाइज्ड सीट मैट्रिक्स जारी की जाएगी। कैंडिडेट को सिक्योरिटी फीस भरना और चाॅइस फिलिंग के लिए 15 से 17 सितंबर तक का समय दिया जाएगा।

राजस्थान नीट यूजी 2024 राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 सितंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, 25 सितंबर, 2024 तक स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस जमा करनी होगी। स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज में 26 सितंबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी। आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने राउंड 1 में सिक्योरिटी फीस जमा कर दी थी, उन्हें राउंड 2 में सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ेगी।

राजस्थान नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट rajugneet2024.org पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको काउंसलिंग एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. अब आप लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भर दीजिए।

5. अब आप मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फीस को जमा कर दीजिए और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें