Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD : UGC Banned Rajasthan 3 university now to take PhD admissions for 5 years UGC imposed ban

PhD : 5 साल तक पीएचडी डिग्री कोर्स नहीं करा सकेंगे देश के ये 3 विश्वविद्यालय, यूजीसी ने लगाया बैन

  • यूजीसी गाइडलाइंस के मुताबिक पीएचडी न कराने के कारण राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी पर पांच साल का बैन लगा दिया गया है। ये तीनों विश्वविद्यालय 5 साल तक पीएचडी कोर्स में एडमिशन नहीं दे सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने तय नियमों के मुताबिक पीएचडी न कराने को लेकर राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने इन संस्थानों को अगले पांच सालों तक नए पीएचडी एडमिशन लेने से रोक दिया गया है। चुरु की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी और झुंझुनूं की सिंघानिया यूनिवर्सिटी को पीएचडी डिग्री की क्वालिटी और विश्वसनीयता से समझौता करता पाया गया। ये तीनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से 2029-20 के दौरान शोधार्थियों को पीएचडी कोर्स में एडमिशन नहीं दे सकेंगे। यूजीसी के इस फैसले की सूचना तीनों यूनिवर्सिटी को दे दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे तुरंत पीएचडी में दाखिला देने की प्रक्रिया रोक दे।

यूजीसी ने कहा कि यह सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक कड़ा संदेश है कि शैक्षणिक नियम कायदों का सख्ती के साथ पालन यूजीसी के लिए अनिवार्य है। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों को भी अलग से इस निर्णय के बारे में बता दिया गया है।

यूजीसी ने नोटिस जारी कहा, 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर एक स्टैंडिंग कमिटी का गठन किया गया था जिसका काम यह चेक करना था कि विश्वविद्यालयों में पीएचडी डिग्री नियमों के मुताबिक कराई जा रही है या नहीं। इस कमिटी का काम सुधारों का सुझाव देना और गड़बड़ कर रही यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक्शन की सिफारिश करना था। जांच के बाद कमिटी ने पाया का कि उपरोक्त तीन विश्वविद्यालय पीएचडी डिग्री कराने में यूजीसी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों को स्पष्टीकरण देने का मौका दिया गया कि वे पीएचडी कराने में यूजीसी की गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इनकी सफाई संतोषजनक नहीं लगी। इसके बाद स्टैडिंग कमिटी ने तीनों यूनिवर्सिटी पर पीएचडी एडमिशन लेने से पांच साल के बैन की सिफारिश की।

ये भी पढ़ें:UGC : विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर भर्ती के क्या हैं नए नियम

पीएचडी में एडमिशन से पहले मान्यता चेक कर लें स्टूडेंट्स

यूजीसी ने पीएचडी करना चाह रहे स्टूडेंट्स को आगाह करते हुए कहा, 'हम भावी छात्रों और उनके परिवारों से आग्रह करते हैं कि वे डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय का चयन करते समय उचित सावधानी बरतें। आवेदन करने से पहले कोर्स और संस्थान की यूजीसी से मान्यता चेक कर लें। यूजीसी यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है कि पीएचडी की डिग्री जेनुअन व उत्कृष्ट शोध वाली हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें