Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD From IIIT : UGC NET and GATE holders will directly give PhD interview no written exam required

PhD : UGC NET और GATE वाले सीधा देंगे पीएचडी का इंटरव्यू, लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं

ट्रिपलआईटी से एमटेक करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSat, 3 May 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
PhD : UGC NET और GATE वाले सीधा देंगे पीएचडी का इंटरव्यू, लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) से एमटेक करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सीधे साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होंगे। इससे पहले संस्थान के छात्रों भी को लिखित परीक्षा देनी होती थी। पीएचडी दाखिले में यह अहम बदलाव किया गया है। इसकी मंजूरी सीनेट से मिल गई है। बदलाव प्रक्रिया में गेट (एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) और नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण छात्रों के लिए लिखित परीक्षा से छूट दी गई है।

ऐसे में संस्थान में संचालित होने वाले सभी एमटेक प्रोग्राम में गेट के स्कोर पर ही प्रवेश मिलता है। इस बदलाव से संस्थान के एमटेक छात्रों को पीएचडी दाखिले के लिए सीधे इंटरव्यू देना होगा। ट्रिपलआईटी में पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 29 अप्रैल थी। लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची दो मई को जारी होगी। लिखित परीक्षा 15 मई को प्रस्तावित है। साक्षात्कार 15 और 16 मई को होगा। 22 मई को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छह से 20 जून के मध्य चयनित विद्यार्थी वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकेंगे। 23 जून को अभ्यर्थी संस्थान में रिपोर्टिंग कर डॉक्यूमेंट का सत्यापन करा सकेंगे। 21 जुलाई से सत्र प्रारंभ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूजीसी ने बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई रोक

संस्थान के सूत्रों की मानें तो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी), सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, वायरलेस कम्युनिकेशन, वीएलएसआई, बायो इन्फॉर्मेटिक्स, मैनेजमेंट, भौतिक विज्ञान और गणित विषय में शोध के लिए दाखिला होगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें