PhD Admission : पीएचडी आवेदन का आज अंतिम मौका, 13 विषयों में कर सकेंगे पार्ट टाइम
- लखनऊ यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन का अंतिम मौका मंगलवार को रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन का अंतिम मौका मंगलवार को रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पीएचडी की विषय वार सीटों में संशोधन भी किया गया है। जिसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड है। एलयू और सम्बद्ध कॉलेजों में अब 44 विषयों की कुल रेगुलर 929 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 13 विषयों की 35 सीटों के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। रेगुलर सीटों के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में 358 और संबद्ध कॉलेजों में 571 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं। जबकि इससे पहले एलयू में 409 और सम्बद्ध कॉलेजों में 518 पीएचडी सीटों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था।
विरोध के बाद किया बदलाव लुआक्टा के विरोध के बाद सीटों में बदलाव किया गया है। जिससे अब कॉलेजों के शिक्षकों की सीटों में बढ़ोतरी हो सकी। संशोधित विषयवार सीटों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पूर्व हर अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अब 13 विषयों में कर सकेंगे पार्ट टाइम पीएचडी
एलयू में 42 विषयों में पीएचडी सीटों का विवरण जारी किया है। जिनमें 13 विषय ऐसे हैं जिनमें अभ्यर्थी पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुल 35 सीटें रिक्त हैं। जिनमें भौतिक शास्त्रत्त् में छह, एआईएच में पांच, अरब कल्चर व अरेबिक में एक-एक, वनस्पति विज्ञान में चार, रसायन विज्ञान की छह, अंग्रेजी व जैव रसायन में एक-एक, भूगर्भ शास्त्रत्त् में दो और लाइब्रेरी साइंस, दर्शनशास्त्रत्त्, समाज कार्य व सांख्यिकी की दो-दो सीटें खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।