Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD Admission fee increased by 10 thousand old students CSJMU also have to deposit amount

PhD : पीएचडी में एडमिशन फीस 10 हजार बढ़ी, पुराने छात्रों को भी जमा करनी होंगे बढ़े पैसे

  • सीएसजेएमयू प्रशासन ने पीएचडी करने की दाखिला फीस 35 हजार से बढ़ाकर 45 हजार कर दी है। पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को सिर्फ पढ़ाई का नहीं बल्कि फीस का भी बोझ उठाना पड़ेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताTue, 5 Nov 2024 08:14 AM
share Share

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को सिर्फ पढ़ाई का नहीं बल्कि फीस का भी बोझ उठाना पड़ेगा। विवि प्रशासन ने इस सत्र से फीस को डेढ़ से दो गुना तक बढ़ा दिया है। इससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कई छात्रों ने फीस वृद्धि कम करने के लिए कुलपति को पत्र भी लिखा है। विवि प्रशासन ने पीएचडी की प्रवेश फीस 35,000 रुपये से बढ़ाकर 45,000 रुपये कर दी है। मतलब, अब अभ्यर्थियों को पीएचडी करने के लिए 1,04,000 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि अभी तक 67,900 रुपये देने होते थे।

सीएसजेएमयू में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद जल्द ही साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी। विवि प्रशासन ने सत्र 2024-25 में फीस का नया विवरण जारी कर दिया है। जिसमें विवि ने हर मद में डेढ़ से दो गुनी तक फीस बढ़ा दी है।

पार्ट टाइम पीएचडी भी हो गया महंगा

पार्ट टाइम पीएचडी की फीस 35,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 50,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी है। मतलब, पार्ट टाइम पीएचडी करने वाले छात्रों को हर साल 50,000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं, छात्रों को अब पर्यवेक्षक बदलने के लिए भी 5,000 रुपये शुल्क देना होगा।

विवरण पुरानी फीस नई फीस

एडमिशन फीस 35,000 45,000

वार्षिक फीस प्रति वर्ष 0 10,000

पीएचडी थीसिस मूल्यांकन 10,000 15,000

दोबारा पीएचडी थीसिस मूल्यांकन 5,000 10,000

पीएचडी वॉयवा 6,000 10,000

प्रोफेशनल डिग्री सर्टिफिकेट 400 1,000

थीसिस मूल्यांकन फीस फॉर एक्सपर्ट 0 2,000

सिनॉप्सिस आरडीसी आरएसी 5,000 6,000

पार्ट टाइम पीएचडी फीस 35,000 50,000

पीएचडी की फीस वृद्धि वित्त समिति की बैठक में पास हुई है। अन्य विवि की पीएचडी फीस को देखते हुए यह नई फीस तय की गई है। यह फीस इसी सत्र से लागू कर दी गई है। -डॉ. अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार-सीएसजेएमयू

पीएचडी की फीस वृद्धि पर कई छात्रों ने शिकायत की है। कुलपति से मिल छात्र हित में फैसला कराया जाएगा। डेढ़ से दो गुनी फीस वृद्धि से आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी पीएचडी से वंचित रह जाएंगे। -अरुण पाठक, एमएलसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें