Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD Admission 2025: DDU will take admission in 1169 PhD seats in 41 subjects

PhD Admission : 41 विषयों की 1169 पीएचडी सीटों पर प्रवेश लेगा डीडीयू, जानें UGC NET व JRF पर नियम

  • PhD Admission : डीडीयू में 489, महाविद्यालयों में 646 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी की 34 सीटों पर प्रवेश की योजना है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरMon, 10 Feb 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
PhD Admission : 41 विषयों की 1169 पीएचडी सीटों पर प्रवेश लेगा डीडीयू, जानें UGC NET व JRF पर नियम

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 में पीएचडी की 1169 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश के लिए सीट मैट्रिक्स तैयार कर ली गई है। इसके तहत डीडीयू में पीएचडी की 489 और कॉलेजों में 646 नियमित सीटों पर प्रवेश की तैयारी है। इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी की 34 सीटों पर भी प्रवेश लिया जाएगा।

डीडीयू में सत्र 2023-24 की शोध पात्रता परीक्षा-2023 में देरी के कारण सत्र 2024-25 का सत्र विलंब से शुरू हो रहा है। अब तैयारियों को मुकम्मल रूप दे दिया गया है। शोध निर्देशकों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इसमें विश्वविद्यालय के साथ ही कॉलेजों के शिक्षक भी शामिल हैं। पार्ट टाइम पीएचडी सिर्फ विश्वविद्यालय के सुपरवाइजर के अधीन ही हो सकेगी। कुल 14 विषयों में पार्टटाइम पीएचडी में प्रवेश लिया जाएगा। शोधार्थियों को इस बार भी शोध निर्देशक चुनने की स्वतंत्रता दी जाएगी।

इस हफ्ते के अंत में आवेदन की प्रक्रिया एडमिशन सेल के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि इस हफ्ते के अंत तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। एडेड व राजकीय कॉलेजों के शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सुपर न्यूमेरिक सीटें निर्धारित की गई हैं। उन सीटों के लिए सम्बंधित अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा, हालांकि उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

आवेदन की यह होगी अर्हता पीजी में 55 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले ही रेट-2024-25 के लिए आवेदन कर सकेंगे। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थी भी यह परीक्षा देने के लिए अर्ह होंगे। जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान भारांक मिलेगा। विदेशी छात्रों को सुपरन्यूमेरिक कोटे से सीधा प्रवेश दिया जाएगा। महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।

41 विषयों की 1169 पीएचडी सीटों पर प्रवेश लेगा डीडीयू

इस बार 41 विषयों की पीएचडी की करीब 1169 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। विषयवार सीट मैट्रिक्स तैयार कर ली गई है। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

केमिस्ट्री में सर्वाधिक 130 सीटें

केमिस्ट्री में सर्वाधिक 130 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 84 सीटें विश्वविद्यालय में, 40 सीटें कॉलेजों में और 6 सीटें पार्टटाइम पीएचडी की होंगी। इसी तरह हिन्दी, आधुनिक भारतीय भाषा और पत्रकारिता में 92, एजुकेशन में 78, समाजशास्त्रत्त् में 72, बॉटनी में 67, राजनीतिशास्त्रत्त् में 59, कॉमर्स में 51 और भूगोल में 50 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें