Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD: 8 contenders for 1 PhD seat allahabad univerisyt entrance exam for admission to 1182 seats in 47 subjects

PhD : पीएचडी की 1 सीट पर 8 दावेदार, 47 विषयों में 1182 सीटों पर दाखिले के लिए होगा प्रवेश परीक्षा

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2024 के लिए 9335 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए अंतिम रूप से आवेदन किया है। 47 विषयों में 1182 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताThu, 22 Aug 2024 04:27 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2024 के लिए 9335 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए अंतिम रूप से आवेदन किया है। 47 विषयों में 1182 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जाएगी। इनमें से इविवि में 764 और महाविद्यालयों में 418 सीटें हैं। साफ है कि प्रत्येक सीट पर औसतन आठ दावेदार मैदान में हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने की तैयारी है। प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार प्रवेश परीक्षा केवल प्रयागराज में ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। गौरतलब है कि पीएचडी प्रवेश के लिए 19 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त थी जिसे बाद में बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया गया था। 20 अगस्त की रात 11 बजे तक 11004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 9335 ने पंजीकरण शुल्क जमा करते हुए अंतिम रूप से आवेदन किया था।

71,621 अभ्यर्थियों ने वरीयता का किया चयन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने वाले बीए, बीएससी (गणित व बायो समूह) के 71621 अभ्यर्थियों ने पहले दिन ही वरीयता का चयन कर लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 से 25 अगस्त तक विंडो खोली है।

ईश्वर शरण में पीजी प्रवेश को नया कटऑफ जारी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को नया कटऑफ जारी किया गया। गुरुवार को प्रवेश होंगे। कॉलेज प्रशासन ने हिंदी, अंग्रेजी, एमकॉम, अर्थशास्त्रत्त्, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीतिशास्त्रत्त् व समाजशास्त्रत्त् का कटऑफ जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें