Hindi Newsकरियर न्यूज़Patna High Court Mazdoor Vacancy : patna high court mazdoor recruitment 8th pass apply online application form salary

पटना हाईकोर्ट में मजदूर के 171 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू समेत 4 टेस्ट, 12वीं से ज्यादा पढ़े अयोग्य

  • पटना हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए मजदूर के 171 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन patnahighcourt.gov.in पर शुरू हो चुके हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
पटना हाईकोर्ट में मजदूर के 171 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू समेत 4 टेस्ट, 12वीं से ज्यादा पढ़े अयोग्य

पटना हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए मजदूर के 171 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 20 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। ग्रुप सी के मजदूर के पदों पर यह रेगुलर भर्ती है। रिक्तियों में अनारक्षित पद 74 हैं। एससी के लिए 27, एसटी 02 , ईबीसी 31, बीसी 20, ईडब्ल्यूएस के लिए 17 पद आरक्षित हैं।

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए। अधिकतम शैक्षिक योग्यता 12वीं तय की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना आना चाहिए।

यदि किसी भी स्टेज पर यह पाया जाता है कि आवेदक के पास इस विज्ञापन में निर्धारित योग्यता यानी इंटरमीडिएट (12वीं पास) के अलावा डिप्लोमा कोर्स सहित कोई उच्च योग्यता है, तो न केवल उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा, बल्कि ऐसे आवेदकों/उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाएगा।

- आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में एक लाइफ स्किल में अपनी दक्षता भरनी होगी।

आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि ऊपरी उम्र में राज्य के आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

- उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। यानी जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद का न हो।

वेतनमान - लेवल- -1 , 14800 - 40300 रुपये प्रति माह ।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, साइक्लिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

यदि आवेदकों की संख्या अधिक है, तो लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को पहले एक साइकिलिंग टेस्ट से गुजरना होगा। केवल वे ही जो इस साइकिलिंग टेस्ट को पास करेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें