Hindi Newsकरियर न्यूज़online courses from DTU for workin peoples check details here

डीटीयू से ऑनलाइन कोर्स कर सकेंगे कामकाजी लोग

  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) कामकाजी या प्रोफेशनल लोगों के लिए अपने यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित इंडस्ट्री 4.0 से जुड़े डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स ऑनलाइन होगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, अभिनव उपाध्यायMon, 3 March 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
डीटीयू से ऑनलाइन कोर्स कर सकेंगे कामकाजी लोग

दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) कामकाजी या प्रोफेशनल लोगों के लिए अपने यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित इंडस्ट्री 4.0 से जुड़े डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स ऑनलाइन होगा। हालांकि, इसमें दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। हर कोर्स में 75 सीटें निर्धारित होंगी। इसके लिए डीटीयू सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एन्हांस लर्निंग (सीईटीएल) शुरू करने का प्रस्ताव है।

डीटीयू की डीन डिजिटल एजुकेशन प्रो.एस इंदु ने बताया कि संस्थान के कुलपति के नेतृत्व यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। हमारा मकसद गुणवत्तापरक शिक्षा हर वर्ग तक पहुंचाना है। इसकी शुरुआत हम लोग प्रोफेशनल के लिए डिप्लोमा कोर्स के साथ कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे शहर और गांवों के लोगों के लिए भी लघु अवधि के कम फीस वाले कोर्स संचालित करने का प्रस्ताव है।

उनका कहना है कि सी प्लस प्लस, पायथन आदि जैसे कई पाठ्यक्रम शुरू करने पर हम विचार कर रहे हैं। प्राय छोटे शहरों और गांवों के निजी संस्थानों के छात्र और संकाय सदस्य अच्छे शिक्षण प्रक्रिया के संपर्क में नहीं आ पाते हैं। इससे उनको लाभ मिलेगा।

इंडस्ट्री की मांग के अनुसार होगा कोर्स

-ये छह महीने की अवधि वाले कोर्स होंगे, जो ऑनलाइन लाइव संचालित किए जाएंगे।

-कुल 80 घंटे का पाठ्यक्रम होगा, जिसमें प्रत्येक रविवार 3 घंटे की कक्षा होगी।

-प्रवेश परीक्षा सीटीईएल द्वारा आयोजित होगी।

-इसका मूल्यांकन होगा साथ ही मध्यावधि और अंतिम परीक्षा भी होगी।

-अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

ये भी पढ़ें:सीयूईटी स्नातक के लिए आवेदन शुरू, छात्र 22 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
अगला लेखऐप पर पढ़ें