सीयूईटी स्नातक के लिए आवेदन शुरू, छात्र 22 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 22 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 22 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक होगी।
इस बार बीते साल की अपेक्षा विषयों की संख्या में कमी की गई है। पिछले वर्ष के 63 विषयों की तुलना में इस बार विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दी गई है। इनमें 13 भाषाएं, 23 डोमेन-विशेष विषय और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं। हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा।
एनटीए की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार उम्मीदवार अब सीयूईटी में ऐसे विषयों का चयन कर सकते हैं, जिसकी पढ़ाई उन्होंने कक्षा 12वीं में नहीं की है। इससे वे अपनी पसंद के अनुसार किसी भी स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन के समय ही अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (यूजी) 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में होगी। ये भाषाएं हैं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। इस बार किसी विदेशी भाषा को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इस बार देश में परीक्षा शहरों की संख्या भी 354 से घटाकर 285 कर दी गई है, जबकि विदेशों में यह संख्या 26 से घटाकर 15 कर दी गई है। उम्मीदवार अब अधिकतम पांच विषयों में परीक्षा दे सकते हैं, जबकि पिछले वर्ष यह सीमा छह थी। सीयूईटी यूजी 2025 के माध्यम से देश की 260 से अधिक विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में लिया जा सकता है। राजधानी के डीयू, जेएनयू के अलावा अन्य विश्वविद्यालय भी सीयूईटी के माध्यम से दाखिला लेते हैं।
ऐसे करें आवेदन- योग्य छात्र सीयूईटी की वेबसाइट https//cuet.nta.nic.in/ के जरिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। एक अभ्यर्थी केवल एक बार आवेदन कर सकता है।
सहायता और संपर्क- उम्मीदवार आवेदन के दौरान कोई परेशानी होने पर एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल पर भी मदद मांग सकते हैं।
विश्वविद्यालयों में तैयारी
राजधानी के विश्वविद्यालयों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही सभी विश्वविद्यालय अपने यहां दाखिले की जानकारी साझा करेंगे। जिसमें वह विषयों की संख्या, उसके लिए निर्धारित योग्यता, सीट मैट्रिक्स सहित अन्य जानकारियां होंगी। इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
एक घंटे की होगी परीक्षा
सीयूईटी स्नातक स्तर पर जहां पिछले वर्ष वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान था, इस वर्ष सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी।