Hindi Newsकरियर न्यूज़Odisha Civil Services Recruitment 2025 To Begin On January 10 For 265 Posts

ओडिशा सिविल सेवा के लिए 10 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, 265 पदों पर होगी भर्ती

  • Odisha Civil Services Exam 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग 10 जनवरी, 2025 को ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जा सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on

Odisha Civil Services Exam 2025: ओडिशा लोक सेवा आयोग 10 जनवरी, 2025 को ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। जो उम्मीदवार ओडिशा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी। यह भर्ती अभियान संगठन में 265 पदों को भरेगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी को जानिए।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस- 30 पद

2. ओडिशा फाइनेंस सर्विस- 46 पद

3. ओडिशा टैक्सेशन और अकाउंट्स सर्विस- 62 पद

4. ओडिशा कॉर्पोरेटिव ऑडिट सर्विस- 5 पद

5. ओडिशा कॉर्पोरेटिव सर्विस- 14 पद

6. ओडिशा रिवेन्यू सर्विस- 43 पद

योग्यता-

1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1986 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:JOB: डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, इस तारीख से करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:DSSSB Vacancy: सरकारी टीचर बनने के लिए 432 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता

चयन प्रक्रिया-

सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू राउंड होगा।

प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो पेपर देने होंगे। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों पेपर में प्रत्येक का अधिकतम अंक 200 होगा। कुछ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों के गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी जहां ऐसे प्रश्नों के सबसे उपयुक्त और गैर-उपयुक्त उत्तर के लिए अलग-अलग अंकों के रूप में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

ओसीएस (OCS) 2024 प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित होने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें