Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB PGT Vacancy 2025 registration will begin on January 16 for the recruitment of 432 posts

DSSSB PGT Vacancy 2025: डीएसएसएसबी में पीजीटी के 432 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
DSSSB PGT Vacancy 2025: डीएसएसएसबी में पीजीटी के 432 पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

Latest Sarkari Teacher Bharti 2025: अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं और वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं तो आप के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) की ओर से विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 432 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती के माध्यम से हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स कॉमर्स, इतिहास, भूगोल, सामाजिक शास्त्र और राजनीतिक विज्ञान के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर की जाएगी।

किस विषय के कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. हिन्दी- 91 पद

2. गणित- 31 पद

3. फिजिक्स (भौतिक विज्ञान)- 5 पद

4. केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान)- 7 पद

5. बायोलॉजी (जीव विज्ञान)- 13 पद

6. इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र)- 82 पद

7. कॉमर्स- 37 पद

8. इतिहास- 61 पद

9. भूगोल- 22 पद

10. राजनीतिक विज्ञान- 78 पद

11. सामाजिक शास्त्र (सोशियोलॉजी)- 5 पद

DSSSB PGT Vacancy 2025 Official Notification Link

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए और साथ ही बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड/3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड/एमएड आदि की डिग्री भी होनी चाहिए।

2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Top Jobs 2024: ये हैं दिसंबर 2024 की टॉप नौकरियां, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:ITI-डिप्लोमा वालों के लिए सेना में ग्रुप C के 625 पदों पर भर्ती, अभी करेंआवेदन

सैलरी-

इन पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल-8 के आधार पर 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

एप्लिकेशन फीस-

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें