Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA to stop holding recruitment exam DU BHU what about ahc group c and d exam allahabad High Court

जानें कौन सी भर्ती परीक्षाएं कराता है NTA जो अब नहीं करवाएगा, AHC ग्रुप C-D एग्जाम का क्या होगा

  • एनटीए डीयू, बीएचयू, इग्नू, आईआईटी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी, एआईसीटीई की नॉन टीचिंग भर्तियां और दिल्ली हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट की विभिन्न पदों की भर्तियां करा रहा था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगा। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब एनटीए सिर्फ नीट, जेईई मेन, सीयूईटी और यूजीसी नेट जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश व पात्रता परीक्षाएं ही कराएगा। वह केवल प्रवेश व पात्रता परीक्षाओं पर ही फोकस करेगा। एनटीए के कामकाज के तौर तरीके में सुधार को लेकर बनाई गई समिति की सिफारिश के बाद शिक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एनटीए अगले साल से भर्ती परीक्षाएं आयोजित नहीं कराएगा। अगले साल एनटीए का पुनर्गठन होगा। परीक्षा एजेंसी में 10 नए पद सृजित किए जाएंगे। काम में कोई गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एनटीए के कामकाज में कई बदलाव किए जाएंगे। अब सवाल है कि एनटीए को जिन भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा मिला हुआ था, उन्हें अब सरकारी की कौन सी भर्ती एजेंसी संभालेगी।

एनटीए डीयू, बीएचयू, इग्नू, आईआईटी, विश्व भारती यूनिवर्सिटी, एआईसीटीई की नॉन टीचिंग भर्तियां और दिल्ली हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट की विभिन्न पदों की भर्तियां करा रहा था। यहां हम उन भर्तियों पर नजर डालते हैं जिनकी परीक्षाएं एनटीए कराता था -

एनटीए भर्ती परीक्षाएं पद

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती सीनियर पर्सनल असिस्टेंट , पर्सनल असिस्टेंट

रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी एवं दतिया कैंपस भर्ती - नॉन टीचिंग पद - अपर डिविजनल क्लर्क, लाइवस्टॉक कम फार्म असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट , जूनियर हिंदी अनुवादक, असिस्टेंट, फील्ड-कम-लैब असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) भर्ती - डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) , जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ भर्ती परीक्षा) - सामाजिक सुरक्षा सहायक (ईपीएफओ एसएसए) स्टेनोग्राफर

इग्नू भर्ती - नॉन टीचिंग पद भर्ती, जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (जेएटी)

एनआईटी व शिक्षा मंत्रालय के अन्य संस्थान - नॉन टीचिंग पदों की भर्ती

आईआईटी दिल्ली - नॉन टीचिंग पदों की भर्ती

बीएचयू - नर्सिंग ऑफिसर

विश्वभारती विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा- डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) , असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), लाइब्रेरी अटेंडेंट

सीनियर सिस्टम एनालिस्ट , लाइब्रेरी असिस्टेंट, सिस्टम प्रोग्रामर

पांडिचेरी विश्वविद्यालय भर्ती परीक्षा- नॉन टीचिंग पदों की भर्ती

जूनियर असिस्टेंट

एमटीएस

पर्सनल असिस्टेंट

हिंदी अनुवादक

सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट

लैब असिस्टेंट विभाग: भौतिकी

वरिष्ठ तकनीकी सहायक (नेटवर्किंग/कंप्यूटर)

नर्सिंग अधिकारी

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) भर्ती परीक्षा- नॉन टीचिंग पदों की भर्ती

डीयू - नॉन टीचिंग पदों की भर्ती

इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी डी भर्ती का क्या होगा

हाल ही में उत्तर प्रदेश की एक बड़ी भर्ती का जिम्मा एनटीए को ही दिया गया है। एनटीए ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी डी भर्ती परीक्षा संचालित कर रहा है। एनटीए ने अक्टूबर माह में इसके आवेदन लिए थे। लाखों अभ्यर्थियों ने इसमें आवेदन किया है। इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में 3306 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी और 5 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। इसके जरिए ड्राइवर ग्रेड - IV, ग्रुप सी क्लेरिकल कैडर, स्टेनो ग्रेड-III, ग्रुप डी पदों पर भर्ती हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें