Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA Exam Calendar 2025: Website Where to check JEE NEET CUET exam dates when announced

NTA Exam Calendar 2025: यहां चेक कर सकेंगे जेईई मेन, नीट और सीयूईटी की परीक्षा तिथियां

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल अगले अकादमिक वर्ष के दाखिले के लिए नीट, जेईई मेन, सीयूईटी यूजी, यूजीसी नेट, सीयूईटी पीजी समेत विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है। nta.ac.in पर परीक्षा तिथियां जल्द आ सकती हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 05:45 AM
share Share

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल अगले अकादमिक वर्ष के दाखिले के लिए नीट, जेईई मेन, सीयूईटी यूजी, यूजीसी नेट, सीयूईटी पीजी समेत विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है। इससे छात्रों को तैयारी की रणनीति बनने में काफी मदद मिलती है। पिछली बार एनटीए ने 2024 की जेईई मेन, नीट यूजी, सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षाओं की संभावित तिथियों के साथ एग्जाम कैलेंडर जारी किया था। 2024 की इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा 19 सितंबर, 2023 को की गई थी। उम्मीदवार nta.ac.in पर जाकर एनटीए का 2025 का परीक्षा कैलेंडर देख सकेंगे।

जेईई मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) और तकनीकी शिक्षा के अन्य सहभागी संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो चरणों में आयोजित किया जाता है। एनईईटी देश के सभी मेडिकल कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।

आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में साल में दो बार ( दो सत्रों में ) आयोजित होती है। जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट आने पर दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाती है। जेईई मेन परिणाम में पहले करीब 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

नीट के जरिए देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है।

सीयूईटी यूजी देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 280 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलता है। सीयूईटी पीजी के जरिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलता है। यूजीसी नेट भी एनटीए ही कराता है जिसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता, जेआरएफ के अलावा पीएचडी एडमिशन की राह भी खुलती है।

एनटीए द्वारा कराई गईं 2024 की नीट और यूजीसी नेट परीक्षाएं विवादों में रही थीं। ऐसे में 2025 की जेईई मेन, नीट व सीयूईटी एजेंसी की बड़ी परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें