Hindi Newsकरियर न्यूज़Not get admission in IIT and NIT earning 50 lakhs now did BTech from aktu engineer shares success story

IIT और NIT में नहीं मिल सका एडमिशन, यहां से BTech कर कमा रहे 50 लाख, इंजीनियर ने शेयर की सक्सेस स्टोरी

  • एक नॉन आईआईटी नॉन एनआईटी ग्रेजुएट ने बताया कि कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मामूली सैलरी वाली नौकरी से की। अब वे 50 लाख रुपये सालाना से अधिक कमाते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on

एक टेक्निकल प्रोफेशनल शख्स ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी सफलता की कहानी शेयर की है जिससे न सिर्फ कामकाजी युवाओं बल्कि आईआईटी में दाखिले की दौड़ में शामिल तनावग्रस्त छात्रों को प्रेरणा व सीख मिलेगी। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन नहीं पा सके। इसके बजाय उन्होंने टियर-2 इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मामूली सैलरी वाली नौकरी से की। महामारी के दौरान तीन महीने की बेरोजगारी का सामना किया और आखिरकार वह एक ऐसे मुकाम पर पहुंचे जहां अब वे 50 लाख रुपये सालाना से अधिक कमाते हैं।

प्रदीप कुमार सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और लिंक्डइन दोनों पर अपनी प्रेरणादायी करियर यात्रा शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'मेरी अब तक की यात्रा' अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बदलते समय और तकनीकों के साथ अपनी जरूरत को बनाए रखा है और वर्षों में खुद के हुनर को विकसित किया। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रदीप ने बताया कि बीटेक के बाद उनकी प्लेसमेंट तक नहीं हो पाई थी। ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के दौरान टीसीएस , इंफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियों के इंटरव्यू क्रैक करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपनी पहली नौकरी 2008 में दिल्ली की छोटी कंपनी में वेब डेवलपमेंट के तौर पर शुरू की जहां उन्हें 5400 रुपये प्रति माह मिला करता था। आईटी इंडस्ट्री में 10 साल काम करने के बाद मैं 50 लाख रुपये सालाना सैलरी पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:25 साल पहले पासआउट क्लास ने IIT बॉम्बे को दिए 21 करोड़ रुपये

सोशल मीडिया पर यूजर ने इस पोस्ट पर क्या प्रतिक्रिया दी?

लोगों ने इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'क्या आप तब खुश थे जब इसकी जरूरत थी? लगता है कि आज आप 40 प्लस उम्र के हो गए हैं। जब जरूरत थी तब आपने चीजें हासिल नहीं कीं। आप देर से आए हैं। यह खुशी नहीं है, यह समझौता है।' सैनी ने जवाब दिया, 'डियर, मुझे चीजें समय पर मिल गईं। सबसे पहले, मैं 39 साल का हूं। दूसरे, उम्र सिर्फ एक संख्या है। अगर आप पोस्ट देखें तो मैंने 8 साल के अनुभव के बाद अच्छी कमाई शुरू की और आज मेरे पास 17 साल का अनुभव है। मैं खुश हूं और जीवन का आनंद ले रहा हूं। 35 साल की उम्र में बुनियादी अनिवार्य चीजें पूरी कर लीं। इसलिए मैं बिल्कुल भी देर से नहीं आया हूं।'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'सबसे रियलिस्टिक सफलता।' एक और यूजर ने टिप्पणी की, ‘ग्रेट मैन, इसे जारी रखें और अच्छा करते रहें, सर। इस समर्पण के लिए सलाम।’

pradeep profile

कौन हैं प्रदीप कुमार सैनी?

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार प्रदीप ने उत्तर प्रदेश के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से बीटेक किया। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में शामिल होने से पहले उन्होंने कई वर्षों तक शॉपक्लूज, पेटीएम और हेल्थकार्ट सहित कई कंपनियों के लिए काम किया। सैनी ने 2024 में एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की। वह एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वे कोडिंग, सिस्टम डिजाइन, इंटरव्यू टिप्स और महत्वाकांक्षी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए करियर सलाह पर ट्यूटोरियल पोस्ट करते हैं। इस रिपोर्ट को लिखने के समय उनके लगभग 5,000 सब्सक्राइबर थे।

सफलता के पीछे गिनाए ये कारण

- कभी हार नहीं मानी, नई नई स्किल सीखते रहे। कई डोमेन पर काम किया।

- गलतियों से सीखा। प्लान पर अडिग रहे। लगातार सुधार करते रहे।

- अपनी यात्रा का हर कदम ट्रैक करता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें