NITI Aayog: नीति आयोग में काम करने का युवाओं के पास सुनहरा मौका, यहां कीजिए आवेदन
- NITI Aayog: नीति आयोग में नौकरी करने का सुनहरा मौका आ गया है। नीति आयोग फ्रंटियर टेक्नोलॉजी में कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स की भूमिका के लिए भारत सरकार के थिंक टैंक में शामिल के इच्छुक प्रोफेशनल्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
NITI Aayog Recruitment 2024: नीति आयोग में नौकरी करने का सुनहरा मौका आ गया है। नीति आयोग फ्रंटियर टेक्नोलॉजी में कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स की भूमिका के लिए भारत सरकार के थिंक टैंक में शामिल के इच्छुक प्रोफेशनल्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किए गए एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीति थिंक टैंक ने लिखा कि " नीति आयोग फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज में कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल्स के रूप में भूमिका निभाने के लिए पेशेवरों को आमंत्रित करता है। देश के कुछ बेहतरीन दिमागों के साथ एक जीवंत, सहयोगी माहौल में काम करें और बदलाव लाने के लिए अत्याधुनिक नीतियों को आकार दें।"
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाना होगा।
नीति आयोग कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स पदों के लिए कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स और ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. अब आपको लॉगिन करना होगा।
4. अब आप पोर्टल पर अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी भरें।
5. प्राथमिकताएं और वर्क एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी सबमिट करें।
6. अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
7. अब आ अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
Niti Aayog Registration Direct Link here
नीति आयोग ई-भर्ती पोर्टल-
नीति आयोग ई-भर्ती पोर्टल के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्लेटफॉर्म, जिसे रिसोर्स पूल पोर्टल के नाम से जाना जाता है, नीति आयोग के लिए कंसल्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स (वाईपी) की भर्ती के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली के रूप में कार्य करता है। यह पोर्टल इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को साल भर आवेदन करने की अनुमति देता है, जिससे संगठन को कर्मचारियों की ज़रूरतों को कुशलतापूर्वक पूरा करने में मदद मिलती है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।