Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Counselling Result: MCC NEET UG Round 1 seat allotment result released MBBS bds cut off rank cutoff

NEET UG Counselling Result : नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, सभी 17 टॉपरों को मिली AIIMS दिल्ली की MBBS सीट

  • MCC NEET UG Counselling Result 2024: एमसीसी ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 09:04 AM
share Share

MCC NEET UG Counselling Result 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। राउंड 1 काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वालों को उनकी रैंक व कैटेगरी के हिसाब से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग कोर्स की सीटें अलॉट की गई हैं। नीट में टॉप करने वाले सभी 17 स्टूडेंट्स को एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीट अलॉट हुई है। ओपन सीट कोटा में जनरल कैटेगरी के 47 रैंक तक के उम्मीदवारों को एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीट मिली है। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अलॉटेड मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। 30 अगस्त और 31 अगस्त के उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन होगा।

एमसीसी ने कहा है कि रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की शिकायत एमसीसी को 24 अगस्त 2024 को दोपहर 01:00 बजे तक mccresultquery@gmail.com पर ईमेल करके कर सकते हैं। इसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा।

एमसीसी काउंसलिंग से सरकरी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों और डीम्ड/ सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी/ एएफएमएस संस्थानों, एम्स, जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर दाखिला होगा। शेष 85 फीसदी सीटें स्टेट लेवल काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी। काउंसलिंग प्रक्रिया 710 मेडिकल कॉलेजों की 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों और बीडीएस की 27,868 सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके अलावा करीब 1,000 बीएससी नर्सिंग सीटों पर भी दाखिला मिलेगा। देश की आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में कई सीटें अलॉट की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:मिसाइलें, सैनिकों का इलाज, बिहार के छात्र ने बताया यूक्रेन से कैसे किया MBBS

नीट काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे - राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकंसी राउंड। पूरी दाखिला प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 तक खत्म होनी है। दूसरे राउंड की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच होगी। सीट अलॉटमेंट व वेरिफिकेशन 11-12 सितंबर को होगा। एमसीसी ने छात्रों से कहा है कि वे काउंसलिंग अपडेट्स के लिए ‘Sandes’ ऐप डाउनलोड कर लें।

दाखिले के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

नीट यूजी एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्कोरकार्ड

पहचान प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पैन कार्ड)

कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र और मार्कशीट

आठ पासपोर्ट फोटो

सीट अलॉटमेंट लेटर

जाति प्रमाण पत्र या विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें