NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी, जानें डिटेल्स
- MCC NEET UG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) या NEET (UG) 2024 स्पेशल स्ट्रे रिक्ति राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी किया है।
MCC NEET UG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) या NEET (UG) 2024 स्पेशल स्ट्रे रिक्ति राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया कल, 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी और यह 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे बंद होगी। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 24 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को इस दौर में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 25 से 30 दिसंबर के बीच शाम 5 बजे तक अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
NEET UG 2024 Counselling: Special Stray Vacancy Round 3 Schedule Link
NEET UG 2024 Counselling: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 चॉइस फिलिंग
नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया कल 23 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे शुरू होगी। चॉइस फिलिंग करने के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्युरिटी पिन डालकर लॉगिन करना होगा।
NEET UG 2024 Counselling: स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 24 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सीट आवंटन उनकी रैंक, प्रिफरेंस, रिजर्वेशन क्राईटेरिया और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा।
NEET UG 2024 Counselling: नीट यूजी काउंसिल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
2. नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
3. कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
5. फोटो आईडी प्रूफ
6. 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
7. जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
8. विकलांगता प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एनएमसी ने 17 दिसंबर को नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) यूजी 2025 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। मेडिकल उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर नीट यूजी 2025 सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।