NEET UG : नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, यहां MBBS की 200 सरकारी सीटें बढ़ेंगी
- NEET UG MBBS Seats : ओडिशा में 200 सरकारी एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी। दोनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस की सीटें हैं। एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2025-26 से होने लगेंगे।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रहे छात्रों के अच्छी खबर है। ओडिशा में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। इससे राज्य में 200 सरकारी एमबीबीएस सीटें बढ़ेंगी। दोनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस की सीटें हैं। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ' हमारे पास 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और इनमें से 11 में एमबीबीएस कोर्स कराया जाता है। अगले साल से इस लिस्ट में नए तालचेर और फूलबनी मेडिकल कॉलेज भी जुड़ जाएंगे।'
तालचेर में पबित्रा मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था और यह पूरा हो चुका है। लेकिन राज्य सरकार यहां एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकी। संस्थान और इसके छात्रावासों और आवासीय परिसरों का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था। इसमें महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने निवेश किया था। वहीं कंधमाल जिले में फूलबनी के पास तालकापाड़ा में सरकारी मेडिकल कॉलेज 50 एकड़ में फैला हुआ है और लगभग 548 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है।
टीओआई की खबर के मुताबिक महालिंग ने कहा, 'हम अब डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए हमें राज्य में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करके मेडिकल स्नातकों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।' आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से मंजूरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि देश में मेडिकल एजुकेशन की निगरानी एनएमसी ही देखती है। एनएमसी की किसी मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस कोर्स कराने की अनुमति देती है। किसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या भी उसी की मंजूरी से तय होती है।
चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण (डीएमईटी) के निदेशक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, 'हम दोनों मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक में 100 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार हैं। एक बार जब हमें एनएमसी की मंजूरी मिल जाती है, तो हम दोनों मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेंगे।'
अभी तक ओडिशा में एमबीबीएस की 2,450 सीटें हैं। एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, कटक और एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, बरहामपुर में प्रत्येक में 250 एमबीबीएस सीटें हैं, जबकि वीआईएमएसएआर, बुर्ला में 200 सीटें हैं। इसी तरह कोरापुट और बारीपदा के मेडिकल कॉलेजों में 125-125 एमबीबीएस सीटें हैं, जबकि बलांगीर, बालासोर, पुरी, सुंदरगढ़, क्योंझर और भवानीपटना के मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं। जाजपुर के जजाति केशरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 सीटें हैं। तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में 350 एमबीबीएस सीटें हैं, जबकि भुवनेश्वर के दो डीम्ड विश्वविद्यालयों में 250-250 सीटें हैं। 200 और सीटें जुड़ने के बाद ओडिशा में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 2,650 हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।