Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 Registration start know about instruction

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये दिशा निर्देश

  • नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हो गया है। आपको बता दें कि 4 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आज से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट NEET.nta.nic.in से नीट यूजी के लिए आवेदन कर सकते है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन  से पहले जान लें ये दिशा निर्देश

नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हो गया है। आपको बता दें कि 4 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आज से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट NEET.nta.nic.in से नीट यूजी के लिए आवेदन कर सकते है। मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला नीट यूजी एग्जाम पेन और पेपर मोड में होगा। दो बडजे से 5 बजे तक सिंगल शिफ्ट में परीक्षा होगी। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च है। आवेदन के बाद अगर आपको आवेदन में करेक्शन करना है, तो इसके लिए करेक्शन विंडो 9 मार्ट से 11 मार्ट तक खोली जाएगी। इसके बाद 14 जून 2025 में नीट यूजी परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।

NEET UG 2025 registration: यहां पढ़ लें एग्जाम से जुड़े दिशा निर्देश

जो उम्मीदवार आवेद करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। किसी और मोड में एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को केवल एक ही एप्लीकेसन फॉर्म सब्मिट करना होगा। एनटीए ने साफ कहा है कि एनटीएकी वेबसाइट के इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार बताएगए सभी दिशा निर्देशों को फॉलो करें। जो इन दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन नहीं करेगा, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि जो ईमेल और फोन नंबर से आप आवेदन के समय दे रहे हों, वो आपका या पैरेंट्स का होना चाहिए। क्योंकि एसमएसएस और ईमेल से एनटीए जानकारी भेजेगा। उम्मीदवारों को हालिया पासपोर्ट फोटो, पते का प्रमाण, स्कैन किए गए साइन आदि अपलोड करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए, वे इंफोर्मेशन बुलेटि देख सकते हैं। NEET 2025 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार हेल्पडेस्क से व्यक्तिगत रूप से या 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें 3 बड़े बदलाव
ये भी पढ़ें:NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आज से आवेदन शुरू,7 मार्च तक करें अप्लाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें