Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 Registration process begins today at neetntanicin

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आज से आवेदन शुरू,7 मार्च तक करें अप्लाई

  • NEET UG 2025 Registration : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज 7 फरवरी 2025 से ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आज से आवेदन शुरू,7 मार्च तक करें अप्लाई

NEET UG 2025 Registration : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नीट यूजी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 7 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 50 मिनट तक नीट यूजी का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख भी 7 मार्च 2025 है। एनटीए 4 मई 2025 को नीट यूजी 2025 की परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित कराएगा।

महत्वपूर्ण डिटेल्स

आवेदन प्रक्रिया शुरू : 7 फरवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मार्च 2025(रात 11:50 बजे तक)

फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 7 मार्च 2025(रात 11:50 बजे तक)

एग्जाम सिटी स्लिप: 26 अप्रैल 2025 से

एडमिट कार्ड रिलीज डेट: 1 मई 2025 से

परीक्षा की अवधि: 180 मिनट

एग्जाम टाइमिंग :भारतीय समयानुसार,दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

आवेदन शुल्क : नीट यूजी 2025 एग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपए है। भारत से बाहर के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 9500 रुपए है।

नीट यूजी 2025 :कैसे करें अप्लाई?

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक https://neet.nta.nic.in/ पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे एड्रेस, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ समेत अन्य अतिरिक्त जानकारियां बहुत सावधानी से भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ नेट बैकिंग/यूपीआई के जरिए फीस पेमेंट करें।

फीस पेमेंट के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।

अब भविष्य की जरूरतों के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय यह जरूर सुनिश्चित करें कि साझा की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एक्टिव हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें