Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG: Chaos in MBBS counselling neet merit topper missed government mbbs seat medical college

NEET UG : MBBS की काउंसलिंग में हंगामा, मेरिट टॉपर सरकारी सीट पाने से चूकी

  • उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज में ड्रॉफ्ट नहीं होने पर नीट यूजी मेरिट टॉपर सरकारी मेडिकल सीट पाने से चूक गई। सीट दूसरे नंबर की छात्रा को आवंटित कर दी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनTue, 3 Dec 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on
NEET UG : MBBS की काउंसलिंग में हंगामा, मेरिट टॉपर सरकारी सीट पाने से चूकी

NEET UG MBBS Counselling 2024 : उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सरकारी सीट को लेकर आयोजित काउंसलिंग में हंगामा हो गया। ड्रॉफ्ट नहीं होने पर मेरिट टॉपर सरकारी सीट पाने से चूक गई। हंगामे पर काउंसिलिंग कमेटी ने सीट टॉपर को अलॉट न कर दूसरे नंबर की छात्रा को आवंटित कर दी। अल्मोड़ा की एक जनरल एवं एक एससी सीट और एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटे की पांच सीटों एवं उत्तरांचल डेंटल कॉलेज की एक सीट के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड में सोमवार को छात्रों को रिपोर्ट करना था। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, विवि कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल समेत अन्य सदस्य कमेटी में थे।

कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल के मुताबिक 30 नवंबर को 86 छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी। नीट में 629 नंबर वाली छात्रा को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की जनरल सीट पर काउंसिलिंग की गई। लेकिन उनके पास नियमों के तहत 1.40 लाख का ड्रॉफ्ट नहीं था, जो अनिवार्य किया गया था। परिजनों के अनुरोध पर कमेटी ने उनसे चेक लेकर ड्रॉफ्ट लेकर आने को कहा। एससी सीट पर 476 नंबर वाले छात्र को सीट अलॉट हो गई। काउंसलिंग चल रही थी, इसी बीच अन्य परिजनों ने हंगामा कर दिया।

कहा कि ड्रॉफ्ट जब अनिवार्य किया था तो बिना ड्रॉफ्ट वाली छात्रा को सीट क्यों दी गई? हंगामा ज्यादा बढ़ने पर दोबारा से बैठक की गई और नियमों के तहत बिना ड्रॉफ्ट वाले छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें