Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG Counselling 2024: Round 1 choice filling begins today at mcc nic in MD MS MDS DNB

NEET PG : नीट पीजी राउंड 1 चॉइस फिलिंग आज से, देखें MD, MS, MDS, DNB दाखिले की अहम तिथियां

  • NEET PG Counselling 2024: एमसीसी आज 8 नवंबर से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा। mcc.nic.in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 07:50 AM
share Share

NEET PG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) आज से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा। पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास 17 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका रहेगा। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक चॉइस लॉक करने का अवसर मिलेगा। राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 17 नवंबर ही है। आपको बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (MD, MS, MDS, DNB)पर दाखिला होगा। इस बार एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता 3, 4 व 5 के लिए काउंसलिंग कराएगा।

एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। शेड्यूल के अनुसार एमसीसी 20 नवंबर, 2024 को नीट पीजी फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा। इस वर्ष एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग में देरी हुई। सुप्रीम कोर्ट 19 नवंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) के खिलाफ नीट पीजी की सुनवाई फिर से शुरू कर सकता है। नीट पीजी अभ्यर्थियों की मांग है कि एमबीईएमएस नीट पीजी 2024 की आंसर-की और रॉ स्कोर जारी करे ताकि परीक्षा में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कोर्ट में डॉक्टरों का कहना है कि एनबीईएमएस ने परीक्षा से बस कुछ दिन पहले एग्जाम में बदलावों की जानकारी जारी की इससे परीक्षा पर असर पड़ा। बदले पैटर्न से कंफ्यूजन हुई।

यहां देखें नीट पीजी अहम तिथियां

राउंड 1

राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल तारीख

NEET PG 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2024

विकल्प भरने और लॉक करने की तारीखें - 8 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक

सीट आवंटन प्रोसेसिंग - 18 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक

सीट आवंटन परिणाम- 20 नवंबर 2024

दाखिला एवं रिपोर्टिंग तिथि - 21 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक

NEET PG 2024: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण तिथियां- 4 दिसम्बर 2024 से 9 दिसम्बर 2024 तक

विकल्प भरने और लॉक करने की तारीखें- 5 दिसम्बर 2024 से 9 दिसम्बर 2024 तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग- 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक

सीट आवंटन परिणाम- 12 दिसंबर 2024

प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि- 13 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक

एमसीसी द्वारा उम्मीदवारों के डेटा का संस्थानों द्वारा सत्यापन- 21 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024

राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण तिथियां- 26 दिसम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक

विकल्प भरने और लॉक करने की तारीखें- 27 दिसम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक

सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग- 2 जनवरी से 3 जनवरी 2025 तक

सीट आवंटन परिणाम- 4 जनवरी 2025

प्रवेश एवं रिपोर्टिंग तिथि- 6 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक

एमसीसी द्वारा उम्मीदवारों के डेटा का संस्थानों द्वारा सत्यापन- 14 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक

ये भी पढ़ें:MBBS : एक्स्ट्रा फीस वापसी की मांग पर मेडिकल कॉलेज को एससी का नोटिस

स्ट्रे राउंड काउंसलिंग राउंड

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण तिथियां- 18 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 तक

सीट आवंटन परिणाम- 24 जनवरी 2025

नीट पीजी 2024 राउंड 1 काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर को शुरू हुई थी। नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। कुल 2,28,540 पंजीकृत उम्मीदवार थे, जिनमें से 2,16,136 उम्मीदवार दो शिफ्टों में परीक्षा में शामिल हुए। नीट पीजी के नतीजे 23 अगस्त, 2024 को घोषित किए गए।

दाखिले के समय आवश्यक दस्तावेज

- एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर (आवश्यक दस्तावेज)।

- एनबीई द्वारा जारी एडमिट कार्ड।

- एनबीई द्वारा जारी रिजल्ट/रैंक लेटर।

- एमबीबीएस/बीडीएस फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्रोफेशनल परीक्षाओं की मार्कशीट।

- एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र/प्रोविजनल प्रमाण पत्र।

- यदि कोई अभ्यर्थी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए एक से अधिक आवेदन फॉर्म जमा करता हुआ पाया जाता है, तो उसे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें