Hindi Newsकरियर न्यूज़NCERT reduce books price for classes 9 12 by 20 percent for next academic year

NCERT Books: खुशखबरी! 2025 से NCERT की किताबें हुई सस्ती, कम दाम पर बच्चे खरीद सकेंगे किताबें

  • NCERT News: एनसीईआरटी ने सोमवार को आगामी शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 9 से 12 के लिए किताबों की कीमतों में 20 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है।

Prachi एएनआईMon, 16 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

NCERT Books Price: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सोमवार को आगामी शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 9 से 12 के लिए किताबों की कीमतों में 20 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है

यह घोषणा एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने एएनआई के एक कार्यक्रम के दौरान की है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि यह पहली बार है जब किताबों की कीमतों में काफी कमी की गई है।

उन्होंने कहा कि "इस वर्ष, एनसीईआरटी ने कागज की खरीद में बहुत दक्षता लाई है और नई प्रिंटिंग मशीनों के साथ प्रिंटर को भी शामिल किया है। एनसीईआरटी ने इस लाभ को देश के छात्रों तक पहुंचाने का फैसला किया है।”

अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 9-12 की सभी किताबों को एनसीईआरटी द्वारा मौजूदा मूल्य से 20 प्रतिशत कम मूल्य पर बेचा जाएगा। एनसीईआरटी के इतिहास में यह पहल अभूतपूर्व है। इस बीच, क्लास 1-8 के लिए किताबों की खुदरा बिक्री 65 रुपये प्रति कॉपी पर जारी रहेगी।

सकलानी ने यह जानकारी एनसीईआरटी मुख्यालय में सभागार के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान बताई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी। कार्यक्रम के दौरान एनसीईआरटी की किताबों की पहुंच बढ़ाने के लिए एनसीईआरटी और फ्लिपकार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

हर साल, एनसीईआरटी लगभग 300 शीर्षकों में लगभग 4-5 करोड़ किताबों को प्रिंट करता है।एनसीईआरटी ने हाल ही में अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ साझेदारी के माध्यम से अपनी पहुंच को बढ़ाया है, जिससे वास्तविक किताबों तक राष्ट्रव्यापी पहुंच को और अधिक सुगम बनाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें