Hindi Newsकरियर न्यूज़NCERT is offering one year diploma course in Guidance and Counselling apply by 5 November

NCERT करा रहा गाइडेंस एंड काउंसिलिंग में एक साल का डिप्लोमा कोर्स, 5 नवंबर तक करें आवेदन

  • बच्चों की गाइडेंस के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) काउंसलर तैयार करेगा। एनसीईआरटी 2025 से गाइडेंस एंड काउंसिलिंग में डिप्लोमा कोर्स कराने जा रहा है। यह कोर्स एक साल का होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताMon, 14 Oct 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

बच्चों और युवाओं में बढ़ते अवसाद, खिन्नता, गुस्सा, सुसाइडल विचार आने और नशे आदि होने की समस्याएं बढ़ रही हैं। इनकी स्कूली स्तर पर ही पहचानना जरूरी है। बच्चों और युवाओं में बढ़ती व्यवहार संबंधी समस्याओं को जड़ से जानने और उसे रोकने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) काउंसलर तैयार करेगा। इसके लिए एनसीईआरटी 2025 से गाइडेंस एंड काउंसिलिंग में डिप्लोमा कोर्स कराने जा रहा है। यह कोर्स एक साल का होगा। इसमें 14 माड्यूल पर प्रशिक्षण मिलेगा। कोर्स जनवरी से शुरू होगा और दिसंबर तक चलेगा। यह तीन चरणों में पूरा होगा। पहला चरण छह महीने का होगा। यह डिस्टेंस और ऑनलाइन कराया जाएगा। वहीं दूसरे चरण तीन महीने का होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित सेंटर जाना होगा। तीसरे चरणों में इंटर्नशिप होगा।

बिहार के अभ्यर्थी भुवनेश्वर में लेंगे प्रशिक्षण बिहार के अभ्यर्थियों के लिए रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सचिवालय मार्ग स्टडी सेंटर निर्धारित किया गया है। फेस टू फेस प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने राज्य में आकर इंटर्नशिप ‘ऑन द जॉब’ अनुभव ले सकेंगे इसके लिए उम्मीदवार किसी संस्था के साथ जुड़कर काम कर सकेंगे।

भावनात्मक व नैतिक समस्याओं से निपटने को किया जाएगा तैयार

इसमें नामांकन लेने वाले अभ्यर्थियों को बच्चों और युवाओं की भावनात्मक और नैतिक समस्याओं से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। बच्चों का पढ़ाई से रुचि हटना, बात- बात पर चिढ़ जाना, गुस्सैल होना, कामचोरी जेसी समस्याओं की जड़ तक जाकर उन्हें कम करने और रोकने के लिए काम करेंगे यह प्रशिक्षित शिक्षक।

पाठॺक्रम और प्रशिक्षण में क्या-क्या होगा

- चिड़चिड़ापन, गलत विचार, नशे के आदि की काउंसिलिंगका प्रशिक्षण

- 2025 से एक वर्ष का गाइडेंस एंड काउंसिलिंग कोर्स में डिप्लोमा होगा

- छह माह का डिस्टेंस कोर्स, तीन-तीन महीने का फेस टू फेस कोर्स और इंटर्नशिप की व्यवस्था रहेगी

- बिहार के उम्मीदवारों का रिजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भुवनेश्वर में होगा

आवेदन 5 तक, अधिकतम 50 सीटों पर होगा दाखिला

कोर्स के लिए पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएट शिक्षक, ऐसे शिक्षक जिनके पास दो वर्ष का अध्यापन का अनुभव है पर अभी नौकरी नहीं कर रहे, समाजसेवी, बाल विकास विशेष शिक्षा, मनोविज्ञान में पीजी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक सेंटर पर अधिकतम 50 का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन टेस्ट के आधार पर होगा, जिसका फाइनल लिस्ट एनसीईआरटी तैयार करेगा। www.ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें