मुंबई मेट्रो में मैनेजर और इंजीनियर के पदों पर भर्ती, नहीं होगी लिखित परीक्षा
- MUMBAI METRO VACANCY 2024: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है।
MUMBAI METRO VACANCY 2024: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mmrcl.com पर जाना होगा। आपकों बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है।
पदों का विवरण- इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सिविल)- 01
डिप्टी इंजीनियर (सिविल)- 05
जूनियर इंजीनियर-II (सिविल) 01
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका चयन इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता-
असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियर में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
वेतनमान-
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- न्यूनतम सीटीसी 08 लाख रुपये
डिप्टी इंजीनियर- न्यूनतम सीटीसी 5-6 लाख रुपये
जूनियर इंजीनियर- न्यूतम सीटीसी 5 लाख
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।