MP High Court Class IV Recruitment 2025: 8वीं पास लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निकली सरकारी नौकरी, 13 मई से करें अप्लाई
MP High Court Recruitment 2025: मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने 8वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप 4 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।

MPHC MP High Court Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने 8वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप 4 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2025 (दोपहर 12 बजे) से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 (दोपहर 12 बजे तक) तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 78 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 29 मई 2025 से 1 जून 2025 तक ओपन रहेगी।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. चतुर्थ श्रेणी (कॉन्टिजेंसी पेड)- 69 पद
2. वाहन चालक- 8 पद
3. लिफ्टमैन- 1 पद
योग्यता-
1. चतुर्थ श्रेणी (कॉन्टिजेंसी पेड) पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए।
2. लिफ्टमैन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद उम्मीदवारों के पास वायरमैन लाइसेंस भी होना चाहिए।
3. वाहन चालक पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
4. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।
5. इस भर्ती में सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
1. अनारक्षित- 200 रुपये
2. आरक्षित कैटेगरी एवं दिव्यांग उम्मीदवार (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी) - 100 रुपये
MPHC MP High Court Recruitment 2025 Notification Link
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।