Hindi Newsकरियर न्यूज़MMMUT : Good news for UG PG PhD and teachers if your research is published in Nature you get 2 lakh rupees

यूजी, पीजी, PhD छात्रों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नेचर में रिसर्च छपी तो मिलेंगे 2 लाख रुपये

  • अब नेचर या साइंस एकेडमिक जर्नल ऑफ अमेरिकन एसोसिएशन या हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू जैसे जर्नल्स में शोध प्रकाशन पर MMMUT 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगा। इस योजना का लाभ यूजी, पीजी, PhD छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरThu, 19 Sep 2024 11:57 AM
share Share

एनआईआरएफ के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में शुमार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रिसर्च और पेटेंट को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है। अब नेचर या साइंस एकेडमिक जर्नल ऑफ अमेरिकन एसोसिएशन या हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू जैसे जर्नल्स में शोध प्रकाशन पर विश्वविद्यालय 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगा। इसे विद्या परिषद, वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड में रखे जाने की योजना है। तीनों समितियों से मुहर लग जाने पर इसे मूर्त रूप मिल जाएगा। एनआईआरएफ और क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान बनाने के लिए रिसर्च पब्लिकेशन ओर पेटेंट का अहम योगदान होता है। इसे देखते हुए ही कुलपति ने करीब डेढ़ महीने पहले डीन स्टूडेंट अफेयर प्रो. वीके गिरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति में प्रो. विह्वल एल गोले, प्रो. बीके पांडेय, प्रो. जीऊत सिंह और उप कुलसचिव देवेन्द्र गोस्वामी शामिल थे। समिति को यह निर्धारित करना था कि प्रोत्साहन के लिए स्तरीय शोध प्रकाशन पर कितनी प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है। समिति ने कई दौर की बैठक के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी है।

समिति की सिफारिशों के मुताबिक, नेचर, साइंस एकेडमिक जर्नल ऑफ अमेरिकन एसोसिएशन और हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू जैसी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित जर्नल्स को कैटेगरी 1 में रखा गया है। इसमें प्रकाशन पर आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड दिया जाएगा। इसके तहत 2 लाख रुपये इंसेंटिव मिलेगा।

- रिसर्च पब्लिकेशन और पेटेंट पर फोकस के लिए इंसेंटिव देने की योजना

- इंसेंटिव के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति ने कुलपति को सौंपी रिपोर्ट

- नेचर, साइंस और हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में प्रकाशन पर मिलेंगे 2 लाख रुपये

इम्पैक्ट फैक्टर के आधार पर दी जाएगी इंसेंटिव

अन्य जर्नल्स में प्रकाशन पर इम्पैक्ट फैक्टर 5 से अधिक होने पर प्रीमियर रिसर्चर अवार्ड दिया जाएगा। इसके तहत 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इम्पैक्ट फैक्टर 2 से अधिक लेकिन 5 से कम होने पर कमांडेबल रिसर्चर अवार्ड के तहत 20 हजार रुपये इंसेंटिव मिलेगा।

क्वालिटी रिसर्च पब्लिकेशन के लिए शोधार्थियों-शिक्षकों को इंसेंटिव देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति की सिफारिशों को विद्या परिषद, वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। -प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

यूएसए, यूके पेटेंट पर भी इंसेंटिव यूएसए और यूके ग्रांटेड पेटेंट पर भी 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा अन्य प्रतिष्ठित दूसरे देशों या भारत से मिले पेटेंट पर 25 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

सरकारी परियोजनाओं पर भी इंसेंटिव सरकारी एजेंसियों से 1 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट लाने पर 50 हजार रुपये इंसेंटिव की योजना है। दस लाख से एक करोड़ रुपये तक की परियोजना तक 10 हजार रुपये इंसेंटिव मिलेगा।

ये होंगे अर्ह शोध

प्रकाशित करने वाले शिक्षकों और शोधार्थियों के साथ ही स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। संविदा और अतिथि शिक्षकों पर भी यह लागू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें