Hindi Newsकरियर न्यूज़Meet only female topper of jee main 2025 session 1 Sai Manogna from andhra pradesh who secure 100 percentile

JEE Main 2025 Topper: कौन हैं साई मनोगना गुथिकोंडा, जेईई मेन 2025 की एकमात्र महिला टॉपर?

JEE Main 2025 Topper Story: जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट में कुल 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मार्क्स मिले हैं, जिसमें 13 पुरुष कैंडिडेट हैं और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना एक मात्र महिला कैंडिडेट हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main 2025 Topper: कौन हैं साई मनोगना गुथिकोंडा, जेईई मेन 2025 की एकमात्र महिला टॉपर?

JEE Main 2025 Topper Success Story: जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट जारी हो चुका है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कुल 14 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मार्क्स मिले हैं, जिसमें 13 पुरुष कैंडिडेट हैं और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना एक मात्र महिला कैंडिडेट हैं।

साई मनोग्ना ने कहा कि “मैं बेहद खुश हूं। मैं अपनी एग्जाम की तैयारी के बारे में आश्वस्त थी, लेकिन 100 प्रतिशत हासिल करने की उम्मीद नहीं कर रहा थी।” साई मनोग्ना, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main-2025) सेशन I में पेपर-I (बीई/बी.टेक) के लिए 14 ऑल इंडिया टॉपर्स में से एक हैं। मनोग्ना नेशनल लेवल पर टॉप रैंक हासिल करने वाली एकमात्र छात्रा भी हैं।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन 2025 रिजल्ट से जुड़ी टॉप 10 दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें:Top 5 BTech Courses: आईआईटी के टॉप 5 इंजीनियरिंग कोर्स

साई मनोग्ना गुंटूर जिले के भाष्यम आईआईटी जूनियर कॉलेज की छात्रा हैं, जो पलनाडु जिले के गुथिकोंडा की रहने वाली हैं। घर में समारोहों और उत्सव के बीच भी, मनोग्ना ने 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा से अपना लक्ष्य नहीं हटाया है। उन्होंने अपने रसायन विज्ञान (कैमिस्ट्री) के टीचर ए. सांबशिव राव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं अगली परीक्षा में भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं और अपनी रैंक के आधार पर, मैं देश के किसी भी अच्छे आईआईटी में एडमिशन ले सकती हूं।

उन्होंने कहा, "माता-पिता और इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल के निरंतर सपोर्ट ने मुझे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद की।

साई मनोग्ना ने अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में, पूरे सिलेबस को अच्छी तरह से तैयार किया था, विभिन्न प्रश्न फॉर्मेट को समझा और अपने आलोचनात्मक सोच कौशल पर भी ध्यान केंद्रित किया। भाष्यम संस्थान में आईआईटी प्रोग्राम के हेड एम. आनंद कुमार ने कहा कि “जेईई मुख्य परीक्षा में बैठने वाले 13 लाख छात्रों में से केवल 14 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए और मनोग्ना उनमें से एक है। हमें इस पर बहुत गर्व है। ”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें