Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS : UGC slaps notice on 18 medical colleges for flouting anti-ragging rules MBBS seats in 4 colleges popular

एंटी रैगिंग नियम न मानने पर 18 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस, 4 में MBBS सीट के लिए तरसते हैं छात्र

  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तीसरे, जिपमर 5वें, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल 17वें, और जामिया हमदर्द 37वें स्थान पर हैं। ये सभी लिस्ट में हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
एंटी रैगिंग नियम न मानने पर 18 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस, 4 में MBBS सीट के लिए तरसते हैं छात्र

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रैगिंग रोधी नियमों का पालन न करने पर 18 मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इन कॉलेजों में दिल्ली, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी के दो-दो, आंध्र प्रदेश और बिहार के तीन-तीन तथा मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का एक-एक कॉलेज शामिल है। यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने कहा, 'यह पाया गया कि इन कॉलेजों ने रैगिंग के खतरे को रोकने के लिए रैगिंग निरोधक विनियमन, 2009 में निर्धारित अनिवार्य नियमों का अनुपालन नहीं किया था। विशेष रूप से, यह हमारे संज्ञान में आया है कि संस्थान उक्त नियमों के अनुसार विद्यार्थियों से रैगिंग विरोधी शपथ-पत्र प्राप्त करने में नाकाम रहे।'

रैगिंग निरोधक विनियमन, 2009 के अनुसार प्रत्येक छात्र और उसके माता-पिता तथा अभिभावकों को दाखिले के समय तथा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में रैगिंग विरोधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जोशी ने कहा, ‘यह शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग की किसी भी घटना को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इन नियमों का पालन नहीं होने से विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।’

इन मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल तथा हमदर्द चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान; उत्तर प्रदेश में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान; पश्चिम बंगाल में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान तथा तेलंगाना में उस्मानिया मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

असम में लखीमपुर मेडिकल कॉलेज और नागांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल; बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेज (बेतिया), कटिहार मेडिकल कॉलेज (कटिहार) और मधुबनी मेडिकल कॉलेज और आंध्र प्रदेश में आंध्र मेडिकल कॉलेज (विशाखापत्तनम), गुंटूर मेडिकल कॉलेज और कुरनूल मेडिकल कॉलेज भी सूची में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, MBBS सीटों में बंपर इजाफे का ऐलान

JIPMER और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज भी शामिल

जिन अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (मध्य प्रदेश), जेआईपीएमईआर और महात्मा गांधी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी तथा तमिलनाडु में सविता चिकित्सा और तकनीकी विज्ञान संस्थान और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

कॉलेजों को नोटिस प्राप्त होने की तिथि से सात दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है, जिसमें चूक के कारणों का विवरण देने तथा इस स्थिति को तत्काल सुधारने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:MBBS के दिल्ली कोटा नियमों पर विवाद,कोर्ट बोला- डमी स्कूलों पर कार्रवाई करे CBSE

जोशी ने कहा, 'निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर हम रैगिंग निरोधक विनियमन, 2009 के प्रावधानों के अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे, जिसमें जुर्माना लगाना और अन्य सुधारात्मक उपाय शामिल हैं।'

आपको बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज तीसरे, जिपमर 5वें, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल 17वें, और जामिया हमदर्द 37वें स्थान पर हैं। इनमें एमबीबीएस सीट पाना बेहद मुश्किल माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें