AIIMS : एम्स में MBBS व BDS के लिए 220 जूनियर रेजिडेंट की भर्ती, 25000 रुपये देनी होगी सिक्योरिटी
- AIIMS JR vacancy 2025 : एम्स में विभिन्न क्षेत्रों में जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर भर्ती निकाली है। एमबीबीएस और बीडीएस aiimsexams.ac.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS JR vacancy 2025 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर भर्ती निकाली है। एमबीबीएस और बीडीएस पास अभ्यर्थी एम्स वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2025 है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 25000 रुपये सिक्योरिटी का भुगतान करना होगा। हालांकि चयन प्रक्रिया के बाद यह राशि वापस कर दी जाएगी। लेकिन अगर कोई उम्मीदवार चयनित होने और सीट आवंटित होने के बाद जॉइन नहीं करता है तो उसकी सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। यह भर्ती एम्स के विभिन्न विभागों जैसे कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, ईएचएस, सीडीईआर, इमरजेंसी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी आदि में होगी।
योग्यता
- पिछले तीन वर्षों में आवेदक ने एमबीबीएस या बीडीएस (इंटर्नशिप समेत) डिग्री पूरी की हो।
- चयनित हुए तो जॉइन करने से पहले डीएमसी या डीडीसी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
- जूनियर रेजिडेंसी के लिए अधिकतम तीन टर्म दिए जाएंगे। प्रत्येक टर्म छह माह का होगा।
2 ब्लड बैंक (ट्रॉमा सेंटर) 0 0 0 1 1 02
3 ब्लड बैंक (सीएनसी) 3 0 1 0 1 05
4 बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी 4 1 2 1 0 08
5 ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर) 2 0 0 0 0 02
6 कार्डिएक रेडियोलॉजी 1 0 0 0 0 01
7 कार्डियोलॉजी 0 0 1 0 0 01
8 कम्युनिटी मेडिसिन 0 1 1 1 1 04
9 सीडीईआर 6 0 1 0 1 08
10 सीटीवीएस 1 0 0 0 0 01
11 डर्मोटोलॉजी और वेनेरोलॉजी 1 0 0 0 0 01
12 ईएचएस 1 1 1 0 0 03
13 इमरजेंसी चिकित्सा 30 8 20 12 6 76
14 इमरजेंसी चिकित्सा (ट्रॉमा सेंटर) 4 1 3 4 0 12
15 लैब. चिकित्सा 1 0 1 0 0 02
16 नेफ्रोलॉजी 2 0 1 0 0 03
17 न्यूरोलॉजी 0 0 0 1 0 01
18 न्यूरोसर्जरी (ट्रॉमा सेंटर) 0 1 2 1 1 05
19 न्यूरोरेडियोलॉजी 2 0 0 0 0 02
20 ऑर्थोपेडिक्स (ट्रॉमा सेंटर) 4 0 1 0 0 05
21 पीडियाट्रिक्स (कैजुअलटी) 2 1 1 1 0 05
22 मनोचिकित्सा 2 0 2 1 1 06
23 पैथोलॉजी 0 0 1 1 0 02
24 रेडियोथेरेपी 3 1 1 1 0 06
25 रुमेटोलॉजी 0 0 1 0 1 02
26 सर्जरी (ट्रॉमा सेंटर) 13 3 8 5 2 31
27 ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (एनसीआई- झज्जर) 1 0 1 1 0 03
28 पैथोलॉजी-(एनसीआई- झज्जर) 1 1 1 0 0 03
29 जेरिएटिक मेडिसिन (एनसीए) 4 1 2 2 1 10
30 ऑर्थोपेडिक्स (एनसीए) 1 0 1 0 1 03
31 सर्जरी (एनसीए) 1 0 1 1 0 03
कुल पद - 91 21 56 35 17 220
चयन
जूनियर रेजीडेंसी का ऑफर सबसे पहले एम्स नई दिल्ली से पास आउट हुए एमबीबीएस स्नातकों को दिया जाएगा। मेरिट उनके कुल अंकों (I, II और फाइनल प्रोफेशनल एग्जाम ) के आधार पर निर्धारित की जाएगी। इसके बाद शेष खाली पदों को अन्य संस्थानों के योग्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा। अन्य संस्थानों के छात्रों की मेरिट आईएनआई सीईटी पीजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन जनवरी 2025 सत्र में प्राप्तांकों से तय होगी। जो अभ्यर्थी जनवरी, 2025 सत्र में INI-CET PG प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें INI-CET PG प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बाद मेरिट में स्थान दिया जाएगा। ृ
वेतन - लेवल-10 (प्री रिवाइज्ड पे बैंड -3, 15600/- + 5400/-(जीपी) शुरुआती पे- 56,100/- प्रति माह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।