Hindi Newsकरियर न्यूज़MBBS Abroad Without NEET Exam: From US Harvard To UK UCL Check List Of Top Colleges And Their Fees

बिना NEET दिए कहां से कर सकते हैं MBBS, हार्वर्ड से यूसीएल तक, देखें टॉप कॉलेज लिस्ट व फीस

  • अमेरिका में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) प्रोग्राम कराता है यह कोर्स स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद चार साल तक चलता है और आपको नीट के बजाय एमसीएटी देना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
बिना NEET दिए कहां से कर सकते हैं MBBS, हार्वर्ड से यूसीएल तक, देखें टॉप कॉलेज लिस्ट व फीस

MBBS Abroad Without NEET Exam: भारत में हर साल करीब 25 लाख स्टूडेंट्स मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट देते हैं जिसमें से करीब 13 लाख पास हो पाते हैं। लेकिन नीट क्वालिफाई करने वाले इन 13 लाख स्टूडेंट्स के लिए देश में एमबीबीएस की सिर्फ 1.12 लाख सीटें ही हैं। यह स्थिति हर साल देखने को मिलती है। नीट पास विद्यार्थियों में से अच्छी रैंक पाने वालों को ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सस्ती एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। देश में एमबीबीएस की बेहद कम सीटें और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की भारी भरकम फीस के चलते डॉक्टर बनने का ख्वाब संजोए हजारों स्टूडेंट्स विदेश से एमबीबीएस करने की ऑप्शन चुनते हैं। बहुत से तो ऐसे होते हैं जिन्हें देश में ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीट मिल रही होती है लेकिन उसकी भारी भरकम फीस के चलते उन्हें बांग्लादेश, यूक्रेन, रूस जैसे देशों का रुख करना पड़ता है। ये ऐसे देश हैं जहां एमबीबीएस का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी सस्ता पड़ता है। भारत की तुलना में इन देशों में कम नीट मार्क्स से दाखिला लेना संभव है।

बिना नीट के प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला

दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित मेडिकल विश्वविद्यालय बिना नीट स्कोर के एमबीबीएस (या समकक्ष) कोर्स करवाते हैं। बिना नीट स्कोर के विदेश में मेडिकल एजुकेशन के बेहतरीन अवसर हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, कनाडा और किर्गिस्तान जैसे देशों में अच्छी मेडिकल एजुकेशन इंग्लिश भाषा में उपलब्ध हैं।

आप नीट परीक्षा के बिना भी मेडिकल में अपना करियर बना सकते हैं। यहां विभिन्न देशों के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालयों पर एक नजर डालें जहां आप नीट के बिना एमबीबीएस या एमडी कोर्स कर सकते हैं।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, अमेरिका

यदि आप प्रतिष्ठित संस्थान से मेडिकल डिग्री पाना चाहते हैं, तो अमेरिका में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) प्रोग्राम कराता है यह कोर्स स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद चार साल तक चलता है और आपको नीट के बजाय एमसीएटी (मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट) देना होगा।

कोर्स अवधि: 4 साल (स्नातक के बाद)

परीक्षाएं: एमसीएटी ( MCAT )

फीस: 73,00,000 रुपये लगभग।

स्थान: कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल ), यूके

जो लोग यूके से एमबीबीएस करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) एक हाई रैंक वाला कोर्स ऑफर करता है। नीट के बजाय छात्रों को बीएमएटी (बायोमेडिकल एडमिशन टेस्ट) पास करना होगा।

कोर्स अवधि: 6 साल

परीक्षाएं: बीएमएटी

फीस: 48,63,000 रुपये लगभग।

स्थान: लंदन

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा

कनाडा में, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो एमडी कोर्स कराता है। यह विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है, और छात्रों को एमसीएटी लेने की आवश्यकता है।

पाठ्यक्रम अवधि: 4 वर्ष (स्नातक)

परीक्षाएं: एमसीएटी

फीस: 42,00,000 रुपये लगभग।

स्थान: टोरंटो, ओंटारियो

ये भी पढ़ें:नीट पास लड़की को एमबीबीएस में दाखिला देने से किया इनकार, कोर्ट ने दी बड़ी राहत

ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिस्तान

मध्य एशिया में किफायती विकल्प तलाशने वाले छात्रों के लिए, किर्गिस्तान में ओश स्टेट यूनिवर्सिटी 6 वर्षीय एमबीबीएस कार्यक्रम कराता है। कोर्स अंग्रेजी में पढ़ाया जाता है, और नीट की आवश्यकता नहीं होती।

कोर्स अवधि: 6 वर्ष (इंटर्नशिप सहित)

फीस: 25,00,000 - 28,00,000 रुपये

स्थान: ओश, किर्गिस्तान

शान्ताउ यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, चीन

चीन में शान्ताउ यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के लिए एक और लोकप्रिय विकल्प है। 6 वर्षीय कोर्स का मीडियम अंग्रेजी है और प्रवेश के लिए नीट की आवश्यकता नहीं है।

पाठ्यक्रम अवधि: 6 वर्ष (इंटर्नशिप सहित)

फीस: 20,00,000 रुपये लगभग। स्थान: शान्ताउ, चीन

ताशकंद मेडिकल अकादमी, उज्बेकिस्तान

उज्बेकिस्तान में, ताशकंद मेडिकल अकादमी किफायती एमबीबीएस कोर्स कराती है। इसका मीडियम अंग्रेजी है। इस 6 वर्षीय कार्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नीट देना जरूरी नहीं।

पाठ्यक्रम अवधि: 6 वर्ष (इंटर्नशिप सहित)

फीस: 31,00,000 रुपये लगभग।

स्थान: ताशकंद, उज्बेकिस्तान

फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रूस

मेडिकल डिग्री प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों के लिए रूस एक लोकप्रिय जगह है। फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी एक मान्यता प्राप्त 6 वर्षीय एमबीबीएस कोर्स कराता है। अंग्रेजी में ही पढ़ाई होती है। यहां के लिए भी नीट स्कोर की जरूरत नहीं है।

पाठ्यक्रम अवधि: 6 वर्ष (इंटर्नशिप सहित)

फीस: 20,00,000 रुपये लगभग।

स्थान: व्लादिवोस्तोक, रूस

Xuzhou मेडिकल यूनिवर्सिटी, चीन

चीन में Xuzhou मेडिकल यूनिवर्सिटी भी बिना नीट के 6 वर्षीय एमबीबीएस कार्यक्रम में एडमिशन देती है। यहां अंग्रेजी में क्लासेज और पेपर होते हैं।

पाठ्यक्रम अवधि: 6 वर्ष

फीस: 20,37,314 रुपये लगभग।

स्थान: Xuzhou, चीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें