MBA : BTech ही नहीं MBA के लिए भी शानदार विकल्प है IIT दिल्ली, देखें इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड
- 2020-21 में आईआईटी दिल्ली के कुल 124 पीजीपी छात्रों ने न्यूनतम निर्धारित समय में स्नातक की डिग्री हासिल की और उन सभी का प्लेसमेंट हुआ। उस वर्ष स्नातकों का औसत वेतन 16,20,000 रुपये था।
आईआईटी दिल्ली को आमतौर पर देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थान के रूप में जाना जाता है। लेकिन मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में भी इंस्टीट्यूट की शानदार साख है। इसके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही भारत सरकार की एनआईआरएफ मैनेजमेंट संस्थान रैंकिंग में इसे देश में चौथी रैंक मिली है। स्टूडेंट्स एमबीए के लिए संस्थान का चयन करते समय उसकी प्रतिष्ठा के साथ साथ वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी देखते हैं। मैनेजमेंट फील्ड में आईआईटी दिल्ली के प्रदर्शन को समझने के लिए आइए पिछले तीन वर्षों में इसके प्लेसमेंट डेटा को चेक करते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में इस डेटा को दिखाया गया है। 2020-21 में संस्थान के कुल 124 पीजीपी छात्रों ने न्यूनतम निर्धारित समय में स्नातक की डिग्री हासिल की और उन सभी का प्लेसमेंट हुआ। उस वर्ष स्नातकों का औसत वेतन 16,20,000 रुपये था।
2021-22 में कुल 112 छात्र स्नातक हुए और संस्थान ने फिर से 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड हासिल किया। औसत वेतन बढ़कर 20,06,000 रुपये हो गया। 2022-23 में भी सभी पीजीपी स्नातकों - 124 को नौकरी मिल गई और औसत वेतन 24,45,000 रुपये था।
2021-23 के लिए प्लेसमेंट रिपोर्ट
आईआईटी दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा जारी अंतिम प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार 2021-23 एमबीए बैच के लिए सबसे अधिक वेतन 41.13 लाख रुपये था। आईटी और एनालिटिक्स सेक्टर की कंपनियों ने डेटा एनालिस्ट, आईटी लीडरशिप, प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, मार्केटिंग एनालिस्ट आदि जैसे प्रोफाइल में फुल टाइम जॉब ऑफर किए। इन्होंने सबसे अधिक (24.5 प्रतिशत) भर्ती की। भर्ती करने वालों में ईएक्सएल सर्विस, विप्रो, एक्सेंचर, कैपजेमिनी, पेटीएम, जियो सावन, मीडिया.नेट, एक्सट्रिया, मेरिलिटिक्स, एमफैसिस, डियाजियो, यम ब्रांड्स, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, फैक्टस्पैन एनालिटिक्स, आईडीएफसी आदि शामिल थे।
सेल्स एंड मार्केटिंग
सेल्स एंड मार्केटिंग क्षेत्र छात्रों की दूसरी पसंद रहा। इसमें बैच के 22.1 फीसदी स्टूडेंट्स को नौकरी मिली। छात्रों को प्रोडक्ट मैनेजर, बी2बी सेल्स कंसल्टेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, सेल्स मैनेजमेंट ट्रेनी, बिजनेस एनालिस्ट और बिजनेस डेवलपमेंट आदि जैसी रोल्स के लिए ऑफर मिले। टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जेएसपीएल, गेल, पीपल इंटरएक्टिव, आईबीएम, यस बैंक, इंडिजेन, ऑप्टम और पब्लिसिस सैपिएंट नियोक्ताओं में शामिल थे।
स्ट्रटेजी एंड कंसल्टिंग
स्ट्रटेजी एंड कंसल्टिंग ने 17.2 प्रतिशत छात्रों की भर्ती की। भर्ती करने वालों में बैन एंड कंपनी, मैकिन्से एंड कंपनी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग, अल्वारेज एंड मार्सल, एक्यूवॉन कंसल्टिंग, एक्सट्रिया, इनमॉर्फिस, पब्लिसिस सैपिएंट, डेलोइट, इंफोसिस कंसल्टिंग, पीडब्ल्यूसी, रेडसीर कंसल्टिंग आदि शामिल थे।
छात्रों को एसोसिएट कंसल्टेंट, कैपेबिलिटीज एंड इनसाइट्स कंसल्टेंट, साइबरसिक्योरिटी मैनेजमेंट कंसल्टेंट, स्ट्रैटेजी एंड मैनेजमेंट कंसल्टेंट, बिजनेस कंसल्टेंट, प्री-सेल्स कंसल्टेंट जैसे प्रोफाइल ऑफर किए गए।
फाइनेंस
14 प्रतिशत छात्रों ने फाइनेंस क्षेत्र में नौकरी का विकल्प चुना। उन्हें फाइनेंस कंसल्टिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, फाइनेंस एसोसिएट, फाइनेंस मैनेजर और पोर्टफोलियो मॉनिटरिंग जैसे प्रोफाइल के लिए बार्कलेज, ब्लैकरॉक, यस बैंक, आनंद राठी वित्तीय सेवाएँ, ट्रेसविस्टा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, मेबैंक आदि जैसे दिग्गज कंपनियों से प्रस्ताव मिले। सप्लाई चेन और ऑपरेशन में अमेजन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जेएसपीएल, व्हर्लपूल, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, एमटीआर, _वीओआईएस, यम! ब्रांड्स आदि जैसे नियोक्ता शामिल हुए, जिन्होंने सप्लाई चेन मैनेजमेंट ट्रेनी, प्रोग्राम मैनेजर, क्वालिटी और प्रोसेस एक्सीलेंस, ऑपरेशन स्ट्रेटेजी आदि जैसे रोल दिए गए। 11.5 प्रतिशत छात्रों ने इस क्षेत्र में नौकरी का विकल्प चुना।
जनरल मैनेजमेंट व एचआर डोमेन में 10.7 प्रतिशत बैच ने अदानी समूह, बॉम्बे शेविंग कंपनी, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू, लैंडमार्क समूह आदि जैसी कंपनियों में जनरल मैनेजमेंट ट्रेनी, इंपलॉई एक्सपीरियंस मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट आदि जैसे रोल्स का विकल्प चुना।
मैनेजमेंट के लिए आईआईटी दिल्ली की एनआईआरएफ रैंकिंग पर एक नज़र
76.25 के स्कोर के साथ आईआईटी दिल्ली एनआईआरएफ 2024 में आईआईएम कलकत्ता (75.07 का स्कोर) से ऊपर और आईआईएम कोझीकोड (77.90 का स्कोर) से नीचे है।
आईआईटी दिल्ली में एमबीए प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें
आईआईटी दिल्ली में एमबीए प्रवेश के लिए आवेदन dms.iitd.ac.in/admission-mba पर कर सकते हैं। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) स्कोर से यहां दाखिला होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।