Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Delhi More than 1200 job offers have been received by the students 50 International Opportunities

IIT Delhi Placement: IIT दिल्ली के छात्रों को मिले 1200 से ज्यादा जॉब ऑफर, विदेश से मिले इतने ऑफर

  • IIT Delhi Placement Season 2024: आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन 2024 में अब तक 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। करीब 1,150 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें यूनिक रूप से सिलेक्ट किया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

IIT Delhi Campus Placement 2024-25: आईआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट सीजन 2024 में अब तक 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में प्री- प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं। करीब 1,150 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें यूनिक रूप से सिलेक्ट किया गया है। आईआईटी दिल्ली में 2024-25 प्लेसमेंट सीजन अभी भी जारी है।

इस साल डबल डिजिट के ऑफर करने वाली कंपनियों में अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल, डॉयचे इंडिया, गोल्डमैन सैक्स, गूगल, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल, इंटेल इंडिया, मीशो, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ओला, ओरेकल, पेयू, क्वालकॉम जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा, जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे क्षेत्रों में 15 से अधिक प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा छात्रों को 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ऑफर दिए गए हैं। प्लेसमेंट सीजन, जो अगले सेमेस्टर के अंत तक जारी रहेगा, का उद्देश्य आईआईटी दिल्ली के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को जॉब ऑफर देना है।

ये भी पढ़ें:IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने जनरेटिव एआई में शुरू किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम
ये भी पढ़ें:IIT दिल्ली में इतने फीसदी स्टूडेंट्स को मिला जॉब ऑफर, एक्जिट सर्वे की रिपोर्ट

ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज (ओसीएस) के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रोफेसर नरेश वर्मा दतला ने प्लेसमेंट सीजन के बारे में बताते हुए कहा कि "आईआईटी दिल्ली की शुरुआत बहुत अच्छी रही है और अब तक बहुत अच्छा कर रहा है। हमारा मानना है कि आने वाले दिनों में भी यही रुझान जारी रहेगा। करियर सेवाओं का कार्यालय आने वाले दिनों में प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियों और जॉब प्रोफाइल के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्रोफेसर सुरेश नीलकांतन, सह-प्रोफेसर-प्रभारी, ओसीएस, आईआईटी दिल्ली ने कहा कि "हम अपने छात्रों की प्रतिभा और क्षमता को पहचानने के लिए अपने नियोक्ताओं की सराहना करते हैं, और हम छात्रों को उनकी दृढ़ता और उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हैं।"

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी) भारत में विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए स्थापित 23 आईआईटी में से एक है। इसकी स्थापना 1961 में इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी और बाद में इसे "प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) अधिनियम, 1963" के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता दी गई, जब इसका नाम बदलकर आईआईटी दिल्ली कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें