Maharashtra HSC SSC Supplementary Results 2024: mahresult.nic.in पर जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री
- महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे दोपहर 1 बजे घोषित किए गए। परीक्षार्थी अपना परिणाम mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे दोपहर 1 बजे घोषित किए गए। परीक्षार्थी अपना परिणाम mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई से 30 जुलाई और 12वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा 16 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी। दोनों क्लास की परीक्षाएं दो दो शिफ्टों में सुबह 11 से 2 और दोपहर 3 से 6 के बीच हुई थी।
Maharashtra HSC SSC Supplementary Results 2024: यूं कर सकेंग चेक
- mahresult.nic.in पर जाएं।
- अपना क्लास के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
कैसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 21 मई और 10वीं का रिजल्ट 27 मई को जारी किया था। 10वीं में 95.81 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए थे। कोंकण डिवीजन में उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत 99.01 प्रतिशत दर्ज किया गया । 187 स्टूडेंट्स के पूरे 100 प्रतिशत मार्क्स आए थे। वहीं 12वीं में 93.37 फीसदी पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा था। 12वीं में भी कोंकण रीजन 97.91 प्रतिशत रिजल्ट के साथ एक बार फिर अव्वल रहा। विज्ञान संकाय का पास प्रतिशत 97.82, कला का 85.88 प्रतिशत, वाणिज्य का 92.18 प्रतिशत, वोकेशनल का 87.75 फीसदी रहा।
10वीं का रिजल्ट
90% और उससे अधिक अंक 81,991 छात्रों के आए।
80-85% अंक : 1,28,772 छात्रों के आए।
75-80% अंक: 1,82,033 छात्रों के आए।
75% और उससे अधिक: 5,58,021 छात्रों के आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।