Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army : vacancy in indian army recruitment tgc notification released be and btech apply

Join Indian Army : इंडियन आर्मी में निकली एक और भर्ती, 18 सितंबर से करें आवेदन

  • Join Indian Army : इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स ( टीजीसी 141) का शॉर्ट नोटिफिकेशन ( Indian Army Vacancy 2024 ) जारी कर दिया है। बीई व बीटेक पास इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

Join Indian Army : इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स ( टीजीसी 141) का नोटिफिकेशन ( Indian Army Recruitment 2024 ) जारी कर दिया है। बीई व बीटेक पास इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 141 के लिए आवेदन 18 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे। उम्मीदवार इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती से पहले पिछले माह इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स भर्ती और जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच के लिए आवेदन लिए गए थे।

योग्यता

भारतीय सेना में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी

साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें