Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army: UP Boy Agra Raman was ima mess incharge became an Indian Army officer

Join Indian Army : IMA के मैस इंचार्ज रहे यूपी के रमन बने इंडियन आर्मी में अफसर

  • आईएमए में वर्ष 2015 से 2017 के बीच मैस इंचार्ज रहे रमन सक्सेना शनिवार को सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, देहरादूनSun, 15 Dec 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में वर्ष 2015 से 2017 के बीच मैस इंचार्ज रहे रमन सक्सेना शनिवार को सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुके रमन फाइव स्टार होटल में भी नौकरी कर चुके हैं। स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स (एससीओ) के जरिए चयनित होकर आगरा के फतेहाबाद निवासी रमन ने अपना सपना पूरा किया। उन्होंने बताया कि पिता उमेश बाबू सक्सेना सेना से बतौर जेसीओ रिटायर हुए। पिता को देख वे सेना में अफसर बनना चाहते थे। हालांकि, शुरुआत में उनका कॅरियर सेना की लाइन से दूर ले गया। 2007 में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पांच सितारा होटल में नौकरी शुरू की। सेना में भर्ती होने का सपना था। इसलिए बतौर जेसीओ मैस श्रेणी कर्मचारी में भर्ती हुए। 2015 में भर्ती होते ही आईएमए में तैनाती मिली। दो साल यहां मैस इंचार्ज रहे। इसके बाद दिल्ली तबादला हो गया। एससीओ से अफसर बनने के पहले दो प्रयास में वे विफल रहे। लेकिन, तीसरे प्रयास में वे सफल हो गए। शनिवार को परिजनों ने बेटे के कंधे पर सितारे सजाए। रमन के अनुसार, जेसीओ की नौकरी के दौरान कर्नल विक्रम ने उनको काफी कुछ सिखाया।

बीआरओ के जेई के बेटे ने पूरा किया सपना

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी के मथुरा स्थित अपना नगर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार के बेटे एचके सारस्वत शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। पिता ज्ञानेंद्र कुमार बीआरओ में जेई हैं। हाल में उनकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है। एचके सारस्वत ने केवि से 12वीं की परीक्षा पास की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद टेक्निकल एंट्री के जरिए वे सेना में लेफ्टिनेंट बने।

सुल्तानपुर के प्रशांत ने बढ़ाया परिवार का मान

देहरादून। यूपी के सुल्तानपुर स्थित धनपतगंज निवासी मनीष पांडे शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। मनीष ने इससे पहले सेना की एजुकेशन कोर में बतौर सिपाही नौकरी की। इसके बाद एससीओ के जरिए उनका चयन हुआ। इसके लिए उन्होंने कई प्रयास किए, तब सफल हो पाए। बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर पिता हरि शंकर पांडे ने उनके कंधे पर सितारे सजाए।

पिता के नक्शेकदम पर चलकर पाया मुकाम

देहरादून। यूपी के गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद निवासी विकास सिंह यादव शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। पिता की सैन्य परंपरा को विकास ने आगे बढ़ाया। विकास के पिता अखिलेश सिंह यादव सेना से बतौर सूबेदार रिटायर हुए। शनिवार को दून में पीओपी के दौरान पिता ने बेटे के कंधे पर सितारे सजाए। पिता ने अफसर बेटे को सैल्यूट भी किया।

पिता ब्रिगेडियर और बेटा लेफ्टनेंट बना

देहरादून। यूपी के लखनऊ स्थित शहीद पथ निवासी आदित्य सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। आदित्य के परिवार की सैन्य पृष्ठभूमि है। पिता ब्रिगेडियर सतेंद्र सिंह दिल्ली में तैनात हैं। जबकि, मां शिवानी सिंह शिक्षिका हैं। दादा राजदेव सिंह भी 2002 में सेना से बतौर ब्रिगेडियर रिटायर हुए। आदित्य की पढ़ाई सैनिक स्कूलों में हुई। आर्मी पब्लिक स्कूल बोलाराम सिकंदराबाद से 12वीं की। इसके बाद टीएस के माध्यम से आईएमए में एंट्री हुई। शनिवार को अफसर बने आदित्य ने बताया कि उनके परिवार का सेना से पुराना रिश्ता है। ताऊ मेजर पुष्पेंद्र सिंह भी सेना में थे। वे 1999 में शहीद हो गए थे।

देश सेवा के लिए पिता की राह पर चला बेटा

देहरादून। यूपी के प्रयागराज निवासी शौर्य सिंह ने पिता की तरह देश सेवा की राह चुनी। इसके लिए खूब मेहनत की, आखिरकार शनिवार को उनकी मेहनत रंग लाई। आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने शौर्य को परिजनों ने गले लगाया, उनके साथ फोटो और सेल्फी खींचकर इस पल को यादगार बनाया। आदित्य के पिता रवि सिंह सेना में ब्रिगेडियर पद पर जयपुर में तैनात हैं, जबकि मां कविता सिंह गृहिणी हैं। दादा महेंद्र सिंह भी सेना से बतौर कर्नल रिटायर हुए।

बीएसएनएल अफसर के बेटे ने गौरव बढ़ाया

देहरादून। यूपी के मेरठ निवासी अक्षत कौशिक भारतीय सेना में अफसर बन गए। उनके पिता भूपेंद्र कौशिक बीएसएनएल में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं। शनिवार को पिता के साथ मां अनिरबंदा, दादी सावित्री देवी और नानी मंजू वर्मा समेत तमाम परिजनों ने आईएमए की पीओपी में पहुंचकर अक्षत को बधाई दी। अक्षत की 12वीं तक की पढ़ाई सेंट मेरी एकेडमी मेरठ से हुई। इसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ, जहां से वे आईएमए पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें