NHB Recruitment 2024 National Housing Bank assistant manager vacancy NHB careers notification NHB Recruitment 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक ने निकाली मैनेजर के पदों पर भर्ती, 29 जून से करें आवेदन, Jobs Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़जॉब्सNHB Recruitment 2024 National Housing Bank assistant manager vacancy NHB careers notification

NHB Recruitment 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक ने निकाली मैनेजर के पदों पर भर्ती, 29 जून से करें आवेदन

national housing bank recruitment : भारत सरकार के राष्ट्रीय आवास बैंक ने मैनेजर समेत कई तरह के 48 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 23 पद परमानेंट मोड पर भरे जाएंगे जबकि 25 पद कॉन्क्ट्रेक्ट पर।

Prashant Singh एजेंसी , biharTue, 25 June 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
NHB Recruitment 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक ने निकाली मैनेजर के पदों पर भर्ती, 29 जून से करें आवेदन

भारत सरकार के राष्ट्रीय आवास बैंक ( नेशनल हाउसिंग बैंक ) ने मैनेजर समेत कई तरह के 48 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 23 पद परमानेंट मोड पर भरे जाएंगे जबकि 25 पद कॉन्क्ट्रेक्ट पर। परमानेंट पदों में जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट फाइनेंस) स्केल 7 के 1, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (क्रेडिट) स्केल 5 के 1, डिप्टी मैनेजर क्रेडिट स्केल 2 के 3, असिस्टेंट मैनेजर जनरलिस्ट स्केल 1 के 18 पदों शामिल हैं।

उपरोक्त भर्ती के अलावा 25 पदों पर कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती भी निकाली गई है। इसमें चीफ इकोनॉमिक्स का एक, एप्लीकेशन डेवलपर का 1, सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर के 10, प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर के 12, प्रोटोकल ऑफिसर (दिल्ली) के 1 पद हैं।

इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन www.nhb.org.in पर 29 जून 2024 से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है।

क्लर्क और पीओ के 9923 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि करीब

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती ( ibps rrb notification 2024 pdf download ) निकाली है। कुल9923 वैकेंसी निकली हैं। इसमे रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) के 5585 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-I के 3499 और ऑफिसर स्केल-III के 129 पद है।

पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) - 5585 पद

योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

ऑफिसर स्केल-I - 3499 पद

योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 496 पद

योग्यता - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।

आईटी ऑफिसर स्केल-II- 94 पद

योग्यता - इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।

सीए ऑफिसर स्केल-II- 60 पद

योग्यता - आईसीएआई से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।

लॉ ऑफिसर स्केल-II- 30 पद

योग्यता - 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और 2 वर्ष का वकालत का अनुभव

ये भी पढ़ें:एसएससी ने CHSL परीक्षा टायर- 1 के लिए एडमिट कार्ड किया रिलीज

ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II- 21 पद

योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II- 11 पद

योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II- 70 पद

योग्यता - कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव।

ऑफिसर स्केल-III - 129 पद

योग्यता - न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।