Hindi Newsकरियर न्यूज़jobs IAF Agniveer Vayu bharti 2025 registration begins at agnipathvayu.cdac.in know age limit and other details

IAF Agniveer Vayu: अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा और अन्य डिटेल्स

  • IAF Agniveer Bharti 2025 : भारतीय वायुसेना (IAF) ने आज 7 जनवरी 2025 से अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

IAF Agniveervayu Recruitment: भारतीय वायुसेना (IAF) ने आज 7 जनवरी 2025 से अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। यह भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता-

1. भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होना चाहिए।

2. साथ ही उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाईल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए।

3. अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए और इंग्लिश विषय में भी 50 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

4. इसके अलावा उनके पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास अंकों के साथ होना चाहिए।

5. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

6. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 के बीच की होनी चाहिए।

7. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उत्तर-पूर्वी भारतीय, उत्तराखंड और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों को लंबाई में छूट प्रदान की जाएगी।

Indian Air Force AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2026 Official Notification

सिलेक्शन प्रक्रिया-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा।

ये भी पढ़ें:ITI-डिप्लोमा वालों के लिए सेना में ग्रुप C के 625 पदों पर भर्ती, अभी करेंआवेदन
ये भी पढ़ें:सेना में निकली 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 113 पदों पर नौकरी

एप्लीकेशन फीस-

सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें