JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए आज से करें आवदेन, तीनों ग्रुप में फॉर्म भरने की छूट
- UPJEE UP Polytechnic entrance exam 205 : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी 2025 के लिए नोटिफकेशन जारी कर दिया है। आवेदन आज से कर सकते हैं।
UPJEE UP Polytechnic entrance exam 205 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी 2025 के लिए नोटिफकेशन जारी कर दिया है। जेईईसीयूपी के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 15 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर किए जा सकेंगे। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मॉडल एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुपों में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में मदद के लिए प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं।
आपको बता दें कि हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है।
आवेदन की फीस
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां एवं दिशानिर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
पिछले साल पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वालों को दाखिला नहीं दिया गया था। 2023 तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल जाता था लेकिन सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया था और पॉलीटेक्निक शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए गए थे। पिछले साल फैसला लिया गया था कि यदि कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होता है और उसे शून्य अंक मिलते हैं तो वह छात्र प्रवेश के पात्र नहीं होगा।
प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय होंगे। प्रवेश परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे।
मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।