Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Exam Center changed know nta jee mains dress code male female and carry document list

JEE Main Exam : जेईई मेन परीक्षा से ऐन पहले परीक्षा केंद्र बदला, जानें ड्रेस कोड व डॉक्यूमेंट की लिस्ट

  • JEE Main Exam : जेईई मेन परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक एग्जाम सेंटर बदल दिया है। जेईई मेन का यह एग्जाम सेंटर यूएई के शारजाह का है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
JEE Main Exam : जेईई मेन परीक्षा से ऐन पहले परीक्षा केंद्र बदला, जानें ड्रेस कोड व डॉक्यूमेंट की लिस्ट

JEE Main Exam : जेईई मेन परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक एग्जाम सेंटर बदल दिया है। जेईई मेन का यह एग्जाम सेंटर यूएई के शारजाह का है। आपको बता दें कि जेईई मेन भारत से बाहर 15 और शहरों में आयोजित हो रहा है। एनटीए द्वारा सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि पहले जिन विद्यार्थियों का सेंटर स्कॉलर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट,902-903 बेलरेशीद टावर, 1, एनएमसी हेल्थकेयर बिल्डिंग, बुहैरा कोरनिक, शारजाह, शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात, पिनकोड - 4472 था, उन विद्यार्थियों का सेंटर अब यह होगा - स्कॉलर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, 1501-1502, दिन फर्स्ट टावर, अल मजाज-3, शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात, पिनकोड - 50001 । आपको बता दें कि जेईई मेन के सेशन-1 के पेपर-1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन कल 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। जेईई मेन पेपर-1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 6 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।

ड्रेस कोड गाइडलाइंस

जेईई मेन 2025 को लेकर सुचारू तरीक से परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट ड्रेस कोड दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि कोई अनिवार्य ड्रेस नहीं है लेकिन उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के दौरान असुविधाओं से बचने के लिए विशिष्ट नियमों का पालन करना चाहिए।

ड्रेस कोड सिंपलिसिटी और कंफोर्ट पर फोकस करता है। कहा गया है कि ऐसी वस्तुओं से परहेज करना चाहिए जिससे चेकिंग के दौरान दिक्कत आए। कहा गया है कि उम्मीदवारों को मेटल की चीजें या एक्सेसरीज पहनकर आने से बचना चाहिए। कपड़े मौसम के अनुकूल और हल्के होने चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

- बकल या मेटल वाले वाले कपड़ों से बचें।

- टोपी, मफलर या किसी भी तरह का सिर ढकने वाला कपड़ा पहनने से बचें।

- मौसम के अनुकूल हल्के कपड़े चुनें।

- चेन, ब्रेसलेट या अंगूठी जैसे आभूषण पहनना मना है।

- मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें; साधारण सैंडल या चप्पल पहनें।

महिला उम्मीदवारों के लिए

- स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या कोई भी ऐसा कपड़ा न पहनें जिससे सुरक्षा जांच के दौरान देरी हो सकती है।

- अंगूठी, झुमके या ब्रेसलेट सहित जूलरी या मेटल की चीजें न पहनें।

- मौसम के हिसाब से कंफर्ट वाले कपड़े चुनें।

ये चीजें जरूर ले जाएं साथ

- एडमिट कार्ड

- 4 फोटो

- डिक्लेयरेशन फॉर्म

ये भी पढ़ें:JEE की तैयारी कर रहे सैंकड़ों छात्र मुश्किल में, 5 लाख फीस लेकर FIITJEE बंद

आधा घंटा पहले बंद होगा गेट

जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8.30 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिये गये बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। छात्र अपने साथ ओरिजनल आइडी प्रूफ, खुद से भरा घोषणा पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे। विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से प्रवेश नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।

आधार नहीं होने पर देना होगा घोषणा पत्र

जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन आवेदन के दोरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है, उन्हें प्रवेश पत्र के दिये गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।

जेईई मेन में तीन पेपर होते हैं। इसमें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स होता है। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 90 क्वेश्चन होते हैं। सभी के 30-30 सवाल होते हैं। पेपर ए में हर विषय में 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जबकि पेपर बी में 10 न्यूमेरिकल क्वेश्चन होते हैं। अब नए पैटर्न के तहत सेक्शन बी में 10 से घटकर 5 सवाल होंगे और सभी क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें