JEE Advanced : IIT में एडमिशन पाने वालों में राजस्थान टॉप पर, कोचिंग फैक्ट्री कोटा की बदौलत दिल्ली जोन अव्वल
- आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान IIT में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाला राज्य बना है। आईआईटी दिल्ली जोन से सबसे ज्यादा 4152 स्टूडेंट्स इस साल IIT में प्रवेश ले चुके हैं। आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
आईआईटी में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जेईई-एडवांस-2024 की आईआईटी-मद्रास ने अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिश देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है। दिल्ली जोन सबसे आगे रहा, गुवाहटी जोन नामांकन में पिछड़ गया है। वर्ष 2024 में गुवाहटी जोन से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2458 रही। गुवाहाटी जोन से 786 छात्र ही आईआईटी में चयनित हुए। 2022 में गुवाहटी जोन से 2743 छात्र क्वालीफाई किये थे, जबकि नामांकन 1050 छात्रों का हुआ था। आईआईटी गुवाहाटी जोन में आने वाले राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, सिंगापुर हैं। ऐसे में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक छात्र आईआईटी में चयनित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में बांटा गया था।
इन सभी जोन में कुल 17 हजार 965 विद्यार्थियों को सीट आवंटित किया गया। इनमें आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 4152 दाखिला हुआ। दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। इसके अलावा इस जोन में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल हैं।
किस जोन से कितने आईआईटियन
इस वर्ष कुल आईआईटी में चयनित 17395 छात्र में सबसे अधिक छात्र दिल्ली जोन के 4152, दूसरे नम्बर पर मद्रास जोन के 4072, तीसरे पर बॉम्बे जोन के 3712, चौथे पर आईआईटी रुड़की जोन के 1700, पांचवें पर कानपुर 1669, छठे पर भुवनेश्वर जोन के 1604, सबसे कम सातवें नम्बर पर गुवाहाटी जोन से 786 छात्र चयनित हुए।
कोटा की बदौलत दिल्ली जोन सिरमौर
रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2 लाख 50 , 284 छात्र जेईई-एडवांस क्वालीफाई किए। इनमें से 1 लाख 80 हजार 200 छात्रों ने परीक्षा दी, इनमें से 48,284 काउंसिलिंग के लिए योग्य घोषित हुए। इन छात्रों ने 32 लाख 73 हजार 159 विकल्प भरे। सबसे अधिक विकल्प आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस के लिए 25481 और सबसे कम आईआईटी पटना की बीएस इकोनॉमिक्स विथ एमबीए ब्रांच के लिए 3978 विकल्प भरे गए।
3495 छात्राएं बनेंगी आईआईटीयन
इस वर्ष 3945 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया। कुल 17695 सीटों में से 17605 सीट इंडियन एवं 88 सीटे ओसीआई एवं पीआईओ एवं मात्र 2 सीटे विदेशी नेशनलिटी से आवंटित की गयी।
कुल आईआईटी की आवंटित सीटों में से जनरल केटेगरी की 6982, जनरल ईडब्लूएस की 1926, ओबीसी की 4775, एससी की 2654, एसटी की 1338 वर्ग से आईआईटियन बनेंगे ।
इंजीनियरिंग परीक्षा विशेषज्ञ मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक सह भौतिकी के शिक्षक आनंद जायसवाल ने बताया कि बिहार के छात्र-छात्राएं ज्यादातर दिल्ली जोन से परीक्षा देते हैं। इसके अलावा गुवाहटी जोन में जितना रिजल्ट होता है उसका 70 से 75 प्रतिशत छात्र बिहार के होते हैं। आईआईटी में बेहतर ट्रेड नहीं मिलने से जेईई के रैंक पर ही एनआईटी में नामांकन कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।