Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced toppers rankers opt for IIT Bombay preferred by 246 among first 1000 AIR holders btech cse

जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद रहा IIT बॉम्बे, पहले 1000 रैंकर्स में 246 ने लिया दाखिला; टॉप 10 ने इस कोर्स को चुना

  • आईआईटी बॉम्बे इस साल भी जेईई एडवांस्ड टॉपरों ( JEE Advanced Toppers ) की पहली पसंद रहा है। जेईई एडवांस्ड के सभी 10 ऑल इंडिया टॉपरों ने आईआईटी बॉम्बे पवई कैंपस में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला लिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी बॉम्बे इस साल भी जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद रहा है। जेईई एडवांस्ड के पहली 100 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में से 72 ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है। वहीं, आईआईटी बॉम्बे के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स का जलवा भी बरकरार है। जेईई एडवांस्ड के सभी 10 ऑल इंडिया टॉपरों ने आईआईटी बॉम्बे पवई कैंपस में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला लिया है। टॉप 25 रैंकर्स में से 24 स्टूडेंट्स ने और टॉप 50 में से 47 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे पवई कैंपस को चुना है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जेईई एडवांस 2024 में शीर्ष 1,000 ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) पाने वालों में से कुल 246 छात्रों ने सीट अलॉटमेंट के अंतिम दौर के बाद आईआईटी बॉम्बे को चुना। 246 छात्रों में से 29 लड़कियां हैं और शेष 217 लड़के हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जॉइंट सीट अलोकेशन के आयोजन का जिम्मा संभाल रहे आईआईटी मद्रास ने बैच 2024 के एडमिशन खत्म होने के बाद सीट अलॉकेशन का डेटा शेयर नहीं किया है। आईआईटी बॉम्बे की ओर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जेईई एडवांस्ड के टॉप 500 रैंकर्स में से 179 ने आईआईटी-बी को चुना। पिछले साल टॉप 100 रैंकर्स में से 69 को आईआईटी बी में सीट मिली थी हालांकि बीटेक इन कंप्यूटर साइंस कोर्स टॉप 100 में 93 स्टूडेंट्स की फर्स्ट चॉइस था।

हर आईआईटी कैंपस में टॉप 100 छात्रों को काफी अहम माना जाता है। करीब 30 साल पहले आईआईटी-खड़गपुर इंजीनियरिंग का मक्का था। देश की सबसे पुरानी आईआईटी खड़गपुर में इस साल टॉप 100 में से एक भी छात्र नहीं आया। उससे पहले 2004 में टॉप 100 में से सिर्फ तीन ही वहां गए थे।

इस बार जेईई एडवांस्ड में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉप किया था। वहीं लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 332 अंक लाकर टॉप किया था। द्विजा धर्मेशकुमार पटेल की ऑल इंडिया रैंक 7 रही थी। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए थे। इनमें 7,964 लड़कियां शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें