Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2025: Supreme Court allows students who dropped out of courses between November 5-18 to register for exam

JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड में तीसरा अटेम्प्ट दे सकेंगे ये छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

  • JEE Advanced : याचिकाकर्ता छात्रों का कहना था कि उन्होंने यह मानकार परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी कि उन्हें तीसरा प्रयास मिलेगा, लेकिन अचानक से अटेम्प्ट की सीमा को तीन से घटाकर दो कर दिया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों को जेईई एडवांस्ड में तीसरा अटेम्प्ट देने की इजाजत दे दी है जिन्होंने 5 नवंबर से 18 नवंबर 2024 के बीच परीक्षा की तैयारी के लिए अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ दिया था। अदालत ने जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जेएबी) को निर्देश दिए कि वह इन छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बैठने की अनुमति दे। शीर्ष अदालत ने यह आदेश शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड में प्रयासों की संख्या तीन से घटाकर वापस दो करने के जॉइंट एडमिशन बोर्ड के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। हालांकि कोर्ट ने सभी छात्रों के लिए अटेम्प्ट की संख्या तीन से घटाकर वापस दो करने के बोर्ड के फैसले में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया। याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने की।

गौरतलब है कि जेएबी ने 5 नवंबर को नोटिस जारी कर जेईई एडवांस्ड में अटेम्प्ट की संख्या दो से बढ़ाकर तीन करने का ऐलान किया था। 5 नवंबर के फैसले के मुताबिक जिन छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2023 व 2024 में दी और जो 2025 में देने जा रहे हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2025 में बैठने के पात्र थे। लेकिन करीब दो सप्ताह बाद ही 18 नवंबर 2024 को जेएबी ने अपना फैसला वापस ले लिया और अटेम्प्ट की संख्या को 3 से घटाकर वापस 2 (केवल 2024 व 2025 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले ही पात्र) कर दिया। करीब 22 छात्रों की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि जैब का अटेम्प्ट की संख्या को 3 से घटाकर वापस 2 कर देना मनमाना फैसला है। छात्रों ने तर्क दिया कि अटेम्प्ट की संख्या तीन करने के बाद उन्होंने अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ दिया था और फिर से जेईई परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे। कोचिंग प्रोग्राम भी जॉइन कर लिए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जैब के 18 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।

सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, 'यदि छात्र जेएबी के 5 नवंबर के नोटिस के बाद यह मानकर अपने कोर्स से बाहर हो गए हैं कि वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के हकदार होंगे, तो 18 नवंबर, 2024 को जेएबी द्वारा अपना निर्णय वापस लेने से उन्हें नुकसान नहीं होना चाहिए।' जेएबी के फैसले को अच्छा बुरा कहे बिना शीर्ष अदालत ने कहा कि 5 नवंबर से 18 नवंबर, 2024 के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:जेईई एडवांस्ड का ब्राउशर जारी, 23 अप्रैल से करें आवेदन, जानें अहम तिथियां

विद्यार्थियों का कहना था कि जेईई एडवांस्ड के अटेम्प्ट वापस कम किए जाने से उन्हें काफी परेशानी हुई है क्योंकि कइयों ने यह मानकार परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी कि उन्हें तीसरा प्रयास मिलेगा, लेकिन अचानक से अटेम्प्ट की सीमा को तीन से घटाकर दो कर दिया गया।

आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित तकनीकी आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है। जेईई मेन परीक्षा के टॉप 2.5 लाख रैंकर्स स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में बैठ पाते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को, आवेदन 23 अप्रैल से

आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्राउशर जारी किया जा चुका है। आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2025 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 है। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 18 मई को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें