Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2025: IIT Kanpur may get the responsibility of 2025 JEE Advanced

JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर को मिल सकती है जेईई एडवांस 2025 की जिम्मेदारी

  • IIT में एंट्री दिलाने वाली जेईई एडवांस परीक्षा की घोषणा अक्टूबर में प्रस्तावित है। इससे पूर्व सितंबर के दूसरे-तीसरे सप्ताह में जेईई मेन का कैलेंडर जारी हो सकता है। जेईई एडवांस के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाFri, 13 Sep 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस की घोषणा अक्टूबर में प्रस्तावित है। इससे पूर्व सितंबर के दूसरे-तीसरे सप्ताह में जेईई मेन का कैलेंडर जारी हो सकता है। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है, वहीं जेईई एडवांस के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है। यदि पिछले 14 वर्षों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखें तो इस वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी जा सकती है। मालूम हो कि जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। 2024 में पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा 1 लाख 80 हज़ार 200 छात्रों ने परीक्षा दी थी। कई वर्षों से जेईई एडवांस परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में अंतिम रविवार को ही हो रही है। ऐसे में वर्ष 2025 में 25 मई को जेईई एडवांस संभावित है। गत वर्ष 2024 में 26 मई को एडवांस परीक्षा हुई।

यह है परीक्षा आयोजन की शैली

आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग-अलग नामों से आईआईटीज द्वारा ही आयोजित की जाती रही है। वर्ष 2012 तक आईआईटी-जेईई के नाम से, वर्ष 2013 से अब तक जेईई-एडवांस के नाम से ये परीक्षा हो रही है। वर्ष 2011 में आईआईटी-जेईई एडवांस को करवाने और परीक्षा का पेपर बनाने की जिम्मेदारी हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में उसी आईआईटी को दी जाती है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी, इसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद वर्ष 2018 में जेईई एडवांस करवाई। ऐसे में इस वर्ष 2025 में आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस परीक्षा करवा सकता है। इसके अतिरिक्त जेईई एडवांस वर्ष 2012 में आईआईटी दिल्ली, 2013 में आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2014 में खड़गपुर, 2015 में बॉम्बे, 2016 में गुवाहाटी, 2017 में मद्रास, 2018 में फिर आईआईटी कानपुर, वर्ष 2019 में रुड़की, वर्ष 2020 में फिर आईआईटी दिल्ली, वर्ष 2021 में आईआईटी खड़गपुर, 2022 में फिर बॉम्बे, 2023 में फिर आईआईटी गुवाहटी एवं वर्ष 2024 में फिर आईआईटी मद्रास ने परीक्षा एवं पेपर करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें