Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Advanced 2025 change in number of attempts by iit kanpur know new eligibility

JEE Advanced: जेईई-एडवांस्ड 2025 परीक्षा में बड़ा बदलाव, ये छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा

  • JEE Advanced 2025 Eligibility: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। जेईई एडवांस्ड योग्यता मानदंडों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार, छात्रों के पास पहले जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के तीन अटेंप्ट होते थे, जिन्हें घटाकर दो कर दिया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

JEE Advanced 2025 Attempts Rule: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर संस्थान ने यह जानकारी दी है कि जेईई एडवांस्ड योग्यता मानदंडों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार, छात्रों के पास पहले जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के तीन अटेंप्ट होते थे, जिन्हें घटाकर दो कर दिया गया है। 18 नवंबर 2024 को जारी एक नोटिस के अनुसार, संस्थान द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा में किए गए संशोधन, जिसमें छात्रों को तीन प्रयास दिए गए थे, उसे वापस ले लिया गया है।

यह भी पढ़े- JEE 2025: जेईई मेन्स 2025 एग्जाम से पहले जान लें क्या हैं नए 'टाई-ब्रेकिंग' नियम

इस निर्णय के बाद वर्ष 2023 में 12वीं पास करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन पहले (5 नवंबर) जारी योग्यता नोटिस में इन छात्रों को मौका दिया गया था।

प्रेस रिलीज में लिखा हुआ है कि "संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) ने 5 नवंबर, 2024 की प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित मानदंड के स्थान पर जेईई (एडवांस्ड) में प्रयासों की संख्या के बारे में पिछले वर्षों में उपयोग किए गए पहले के पात्रता मानदंड को बहाल करने का निर्णय लिया है। यह 15 नवंबर, 2024 को आयोजित जेएबी की बैठक में विभिन्न प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद किया गया है।”

संस्थान के इस निर्णय के बाद बहुत सारे छात्र अब जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। पहले उनके पास तीन प्रयास करने का मौका था, जिसे घटाकर दो कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें