Hindi Newsकरियर न्यूज़ISRO vaccancy :Vikram Sarabhai Space Centre jobs For 585 Apprentice Trainee walk in interview

ISRO vaccancy : विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में 585 अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती, चेक करें वॉक इन इंटरव्यू का समय

  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में 585 अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती:उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय के NATS 2.0 पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं>

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:27 AM
share Share

इसरो-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने अप्रेंटिस ट्रैनी ने पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर यानी वॉक इन इंटरव्यू के लिएआवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती से 585 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू केरल में होंगे। इंटरव्यू का समय सुबह 9.30 से लेकर शाम को 5 बजे तक है। इंटरव्यू से पहले अच्छे से विज्ञापन पढ़कर योग्यता को पढ़ लें। आपको बता दें कि इसमें 273 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 312 पद हैं। उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय के NATS 2.0 पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

इस जगह होंगे इंटरव्यू

इंटरव्यू वीएसएससी गेस्ट हाउस, एटीएफ क्षेत्र, वेलि, वेलि चर्च के पास, तिरुवनंतपुरम जिला, केरल में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा?

कैसे होगा चयन

इन पदों पर चनय के लिए उम्मीदवार के परीक्षाओं में मार्क्स को देखा जाएगा। आरक्षण कैटेगरी को उचित महत्व देते हुए, संबंधित परीक्षा में उम्मीदवारों के अधिकतम मार्क्स के आधार पर। 2024-25 प्रशिक्षण पदों के लिए प्रशिक्षुओं की नियुक्ति सख्ती से पैनल में उम्मीदवार की स्थिति पर आधारित होगी, जो रिक्तियों की उपलब्धता और पैनल की वैधता के अधीन होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें