Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़IRDAI jobs 2024 assistant manager post vacancy apply on irdaigovin salary upto 1 46 lakhs rupees

IRDAI Recruitment 2024: इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी में असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका, 1.4 लाख सैलरी

  • IRDAI Jobs 2024: इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए irdai.gov.in पर जाना होगा। अच्छी सैलरी, आज ही करें अप्लाई।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 04:22 AM
share Share

IRDAI Recruitment 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने असिस्टेंट मैनेजर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irdai.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 है। इसके अलावा एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख भी 20 सितंबर है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को जरूर पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल्स-

इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 49 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 21 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं। EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4 पद आरक्षित हैं और ओबीसी कैटेगरी के 12 पद आरक्षित हैं। एससी के 8 और एसटी के लिए 4 पदों को आरक्षित किया गया है।

योग्यता –

1. उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 20 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवार की जन्म तारीख 21 सितंबर 1994 से पहले और 20 सितंबर 2003 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

2. इसके अलावा एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की राहत प्रदान की गई है।

3. विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

सिलेक्शन प्रक्रिया-

सबसे पहले उम्मीदवारों को फेज-1 प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। फेज-2 में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। फेज-1 ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा में 160 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। फेज-2 में तीन पेपर देने होंगे। हर एक पेपर 100 अंकों का होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को महीने में 1,46,000 तक सैलरी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें