Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Air Force AGNIVEERVAYU INTAKE 01 2026 recruitment notice out check details here

Agniveer Vayu Intake 01/2026: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

  • Join Indian Air Force AGNIVEERVAYU: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर INTAKE 01/2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

Agniveer Vayu INTAKE 01/2026 Recruitment: भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर INTAKE 01/2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता-

1. भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होना चाहिए।

2. साथ ही उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाईल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए।

3. अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए और इंग्लिश विषय में भी 50 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

4. इसके अलावा उनके पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास अंकों के साथ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी एनडीए NA परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन जारी, अभी करें upsc.gov.in पर आवेदन

5. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

6. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जुलाई 2008 के बीच की होनी चाहिए।

7. महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। उत्तर-पूर्वी भारतीय, उत्तराखंड और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों को लंबाई में छूट प्रदान की जाएगी।

8. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

Indian Air Force AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2026 Official Notification

सिलेक्शन प्रक्रिया-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा।

एप्लीकेशन फीस-

सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 550 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें