Student Visa: भारत में विदेशी छात्रों के लिए दो नए स्टूडेंट वीजा की शुरुआत, जानें फायदे; यहां करें अप्लाई
- Special Categories Visas: गृह मंत्रालय ने ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ और ‘ई- स्टूडेंट एक्स वीजा’ की शुरुआत की है। स्टूडेंट्स को वीजा लेने के लिए indianvisaonline.gov.in पर अलग से अप्लाई करना होगा।
Study in India Visa: भारत आकर हायर एजुकेशन प्राप्त करने का सपना देख रहे, विदेशी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर है। भारत सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए दो खास कैटेगरी के वीजा शुरू किए हैं। गृह मंत्रालय ने ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ और ‘ई- स्टूडेंट एक्स वीजा’ की शुरुआत की है। सरकार द्वारा यह पहल विदेशी छात्रों को भारत में आकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल भारत के स्टडी इन इंडिया (SII) प्रोग्राम के अंतर्गत की गई है।
‘ई-स्टूडेंट वीजा’ क्या है?
यह वीजा कैटेगरी उन विदेशी छात्रों के लिए है जो स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। यह वीजा कैटेगरी भारत के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में रेगुलर, फुल टाईम, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी या दूसरे कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक विदेशी छात्रों के लिए है।
यह वीजा कोर्स की अवधि के आधार पर ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक ही वैलिड रहेगा। वीजा की अवधि को भारत में रहते हुए बढ़ाया जा सकता है। जिन छात्रों के पास वीजा होगा, वो किसी भी भारतीय इमिग्रेशन चेक पोस्ट से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। ध्यान रखें कि बिना एसआईआई आईडी (SII ID) के कोई भी विदेशी स्टूडेंट को भारत में पढ़ने के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
ई-स्टूडेंट एक्स वीजा’ क्या है?
यह वीजा कैटेगरी, उन लोगों के लिए है जो ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ रखने वालों के साथ रहने आएंगे।
स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल उन विदेशी छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाता है जो भारत में फुल टाईम या शॉर्ट टर्म कोर्सेज करना चाहते हैं। स्टूडेंट्स को वीजा लेने के लिए indianvisaonline.gov.in पर अलग से अप्लाई करना होगा। इसके बाद उनके आवेदन की प्रामाणिकता को एसआईआई आईडी द्वारा चेक किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि छात्रों को एसआईआई वेबसाइट के माध्यम से भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में अप्लाई करना अनिवार्य है।
एसआईआई भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक परियोजना है। यह पोर्टल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, कृषि, विज्ञान, कला और मानविकी, भाषा अध्ययन, वाणिज्य, कानून, फार्मेसी, नर्सिंग को कवर करने वाले पैरामेडिकल विज्ञान और बौद्ध अध्ययन और योग जैसे चुनिंदा पाठ्यक्रमों जैसे विषयों में 8,00 पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले 600+ पार्टनर संस्थानों में आवेदन की सुविधा प्रदान करता है।
ये पाठ्यक्रम विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध हैं, जिनमें स्नातक (स्नातक) स्नातकोत्तर (स्नातकोत्तर) डॉक्टरेट (पीएचडी) और प्रमाणन-आधारित पाठ्यक्रम शामिल हैं। छात्र नाम, देश, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी डालकर एसआईआई पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।